scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश: संभल में भाजपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश: संभल में भाजपा विधायक के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के लिए मामला दर्ज

Text Size:

संभल (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले की असमोली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार के खिलाफ आदर्श आचार संहिता व कोविड-19 दिशा-निर्देशों के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) चकरेश मिश्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम भाजपा उम्मीदवार तथा असमोली विधानसभा क्षेत्र से विधायक हरेंद्र सिंह रिंकू चौपा गांव में चुनावी सभा कर रहे थे, जिसमें सामाजिक दूरी की अवहेलना कर बड़ी संख्या में लोग जमा हुए और उन्होंने मास्क नहीं पहन रखे थे।

एसपी ने कहा कि घटना के संबंध में भाजपा विधायक तथा 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ बहजोई थाने में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा जोहेब वैभव

वैभव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments