scorecardresearch
Friday, 20 December, 2024
होमदेशकोरोना संक्रमित यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का निधन, एक दिन पहले अमर सिंह के लिए जताया था शोक

कोरोना संक्रमित यूपी की कैबिनेट मंत्री कमल रानी का निधन, एक दिन पहले अमर सिंह के लिए जताया था शोक

ग़ौरतलब है कि पिछले कुछ दिन पहले वो कोरोना वायरस से संक्रमित हुई थीं. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर शौक़ व्यक्त किया है.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट मंत्री कमल रानी वरुण का 2 अगस्त की सुबह राजधानी के एक अस्पताल में निधन हो गया. गौरतलब है कि पिछले कुछ दिन पहले वो कोरोनावायरस से संक्रमित हुई थीं.

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने मीडिया को ये जानकारी देते हुए बताया कि प्राविधिक शिक्षामंत्री कमल रानी वरुण का रविवार की सुबह लगभग साढ़े 9 बजे संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में इलाज के दौरान निधन हो गया था. उन्होंने आगे बताया कि कमल रानी वरुण थोड़े दिन पहले ही कोरोना संक्रमित पाई गई थीं और एसजीपीजीआई में उपचार करा रही थीं.

इस ख़बर के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनके निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों के प्रति अपनी गंभीर संवेदना व्यक्त की है. योगी ने इस संबंध में आगे कहा, ‘विगत कई दिनों से प्रदेश के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान एसजीपीजीआई में उनका उपचार चल रहा था. आज सुबह उनका दुखद निधन हुआ है. कमल रानी वरुण लोकप्रिय जन नेता और वरिष्ठ समाजसेवी थीं.’

मुख्यमंत्री ने कहा कि कमल रानी वरुण ने मंत्रिमंडल में बड़ी कुशलतापूर्वक काम किया. उनका निधन समाज, सरकार और पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है.

आपको बता दें कि 2017 में कानपुर नगर के घाटमपुर से विधायक बनीं कमल रानी इससे पूर्व 11वीं एवं 12वीं लोकसभा की सदस्य रही थीं.

इसके अलावा विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने भी उनके असामयिक निधन पर शोक़ जताया है. कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने भी ट्वीट कर संवेदना प्रकट की है.

कल ही राज्यसभा सांसद अमर सिंह के निधन पर उनके ट्विटर हैंडल से श्रद्धांजलि देते हुए लिखा गया था, ‘बहुत ही दुखद समाचार प्राप्त हुआ कि राज्य सभा सांसद श्री अमर सिंह जी का निधन हो गया. उनके इस असामयिक निधन पर मैं शोक व्यक्त करती हूं. दुख की घड़ी में उनके परिजनों और सहयोगियों के प्रति संवेदना व्यक्त करती हूं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती हूं. ओम शांति!’

share & View comments

1 टिप्पणी

  1. अति दुखःद है,ईश्वर दिवंगत को सदगति प्रदान करें।

Comments are closed.