scorecardresearch
Monday, 20 May, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश कैबिनेट ने जेवर हवाईअड्डे का निर्माण ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को देने पर लगाई मुहर

उत्तर प्रदेश कैबिनेट ने जेवर हवाईअड्डे का निर्माण ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को देने पर लगाई मुहर

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे के निर्माण की निविदा में सबसे उपयुक्त पेशकश रखने वाली कम्पनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को चुना गया था.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मंत्रिमण्डल ने जेवर हवाईअड्डे के निर्माण का जिम्मा ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को सौंपने के निर्णय पर सोमवार को मुहर लगा दी.

प्रदेश सरकार के प्रवक्ता एवं कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मंत्रिमण्डल की बैठक के बाद संवाददाताओं को बताया कि जेवर में बनने वाले नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफील्ड हवाईअड्डे के निर्माण की निविदा में सबसे उपयुक्त पेशकश रखने वाली कम्पनी ज्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल को चुना गया था. कैबिनेट ने सोमवार को इस पर मुहर लगा दी है.

उन्होंने बताया कि हवाईअड्डा निर्माण के लिये चार निविदाएं आयी थीं. उसके भारांक औसत (वेटेड एवरेज) के आधार पर ज्यूरिख हवाईअड्डा इंटरनेशनल को चुना गया है. वह सरकार को प्रति यात्री सबसे ज्यादा 406 रुपये देगा, जो सबसे ज्यादा है.

सिंह ने बताया कि अनुमान है कि जेवर एयरपोर्ट का निर्माण कार्य अगले साल फरवरी तक शुरू हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि यह देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है जिसमें ‘टेंडर स्पेसिफिकेशन फ्रीबिड’ के दौरान संशोधन के बाद तकनीकी दक्षता या वित्तीय निविदा प्रक्रिया में एक भी संशोधन की जरूरत नहीं पड़ी. नीति आयोग समेत हर जगह इसकी प्रशंसा हो रही है कि उत्तर प्रदेश में ने जो आदर्श बनाये हैं, उन्हें निविदा की बुकरूल के तौर पर सहेजा जाए.

share & View comments