लखनऊ, 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सोमवार को भी नेपाल सीमा से सटे जिलों में अवैध कब्जों और बिना मान्यता के संचालित किये जा रहे मदरसों के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई की गयी।
एक बयान के मुताबिक, श्रावस्ती, बहराइच, सिद्धार्थनगर, महराजगंज और बलरामपुर में विशेष अभियान चलाया गया।
बयान में बताया गया कि बहराइच जिले में एक अवैध मस्जिद को ध्वस्त किया गया और जिले में अब तक कुल 171 अवैध अतिक्रमण हटाये गये हैं।
बयान के मुताबिक, सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ स्थित बगुलहवा में एक मदरसे को हटाने के लिए नोटिस दिया गया था और सोमवार को लोगों ने अतिक्रमण खुद ही हटा लिया गया।
बयान में बताया गया कि श्रावस्ती में सोमवार को बिना मान्यता के संचालित किये जा रहे पांच मदरसों को चिन्हित किया गया।
वहीं तहसील जमुनहा के रहमतूगांव में सरकारी जमीन पर स्थित अवैध मदरसा को ध्वस्त किया गया।
ठीक इसी तरह निजी भूमि पर स्थित चार गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को सील कर दिया गया।
बयान के मुताबिक, महराजगंज में भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के 10 किलोमीटर की परिधि में अवैध निर्माण को चिन्हित करने की कार्रवाई के दौरान तहसील नौतनवा के ग्राम सिसवा उर्फ खोरिया में अवैध रूप से बनी एक मजार को हटवाकर जगह खाली कराई गयी।
वहीं बलरामपुर के रतनवा गांव में वन विभाग की भूमि पर अवैध रूप से निर्मित एक मजार को ध्वस्त किया गया।
सरकार ने नेपाल सीमा के 15 किलोमीटर दायरे में किसी भी प्रकार के अवैध कब्जे, धार्मिक या शैक्षणिक संस्थान के अतिक्रमणों को हटाने के निर्देश दिए हैं।
भाषा सलीम जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.