scorecardresearch
Thursday, 16 January, 2025
होमदेशPM Modi ने मां, बड़े भाई, आडवाणी और केशुभाई ही नहीं कर्मचारियों और BJP कार्यकर्ताओं के भी छुए हैं पैर

PM Modi ने मां, बड़े भाई, आडवाणी और केशुभाई ही नहीं कर्मचारियों और BJP कार्यकर्ताओं के भी छुए हैं पैर

पीएम 2019 के आम चुनाव से पहले जब नामांकन करने वाराणसी गए थे तब उन्होंने नामांकन भरने जाने से पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का पैर छुआ था. 

Text Size:

नई दिल्ली: रविवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार का पैर छूना चर्चा का विषय बना हुआ है. पीएम मोदी उन्नाव पार्टी के प्रचार के लिए पहुंचे थे लेकिन वहां एक ऐसा वक्त आया कि वो भाजपा के जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार के पैर छुए. हालांकि, पीएम का किसी का पैर छूना पहली घटना नहीं है. समय समय पर वो अलग अलग लोगों के पैर छूते रहे हैं और लोगों को सम्मानित करते हुए अपने शिष्टाचारी होने का परिचय देते रहे हैं.

रविवार को यूपी में विधानसभा के तीसरे चरण का मतदान चल रहा था वहीं 23 फरवरी को होने वाले चौथे चरण की तैयारी में राजनीतिक पार्टियां जुटी हुईं हैं. इसी सिलसिले में पीएम एक जनसभा को संबोधित करने उन्नाव पहुंचे थे इसी बीच पीएम को राम दरबार भेंट करने के लिए पार्टी के जिलाध्यक्ष मंच पर पहुंचे. कटियार ने भेंट देने के बाद पीएम मोदी के पैर छुए इसके बाद पीएम ने उन्हें ऐसा न करने का इशारा भी किया लेकिन अभी कोई और कुछ समझ पाते उससे पहले पीएम खुद कटियार के पैरों पर झुक गए और उनके पैर छू लिए.

हालांकि, पीएम न केवल अपनी मां या पार्टी में मौजूद वरिष्ठों के पैर छूते रहे हैं बल्कि वो आमजन और जिन्होंने समाज के लिए कुछ अलग हटकर काम किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13-14 दिसंबर 2021 को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर थे. जब वह किसी कार्यक्रम के लिए जा रहे थे तो पीएम से मिलने एक विकलांग महिला पहुंची. पीएम ने उसे वहीं रोक दिया और इससे पहले की कोई समझ पाता पीएम मोदी झुके और उस दिव्यांग महिला का पेर छू लिया. इस दौरान उस महिला को कुछ नहीं सूझा और वो हाथ जोड़कर खड़ी नजर आई. पीएम ने इस दौरान उस महिला से बातचीत भी की. पीएम के द्वारा पैर छुए जाने की काफी तारीफ हुई और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनाथी श्रीनिवासन ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह सम्मान समस्त नारी शक्ति का सम्मान है. हम सभी को अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर गर्व है.’

पीएम छत्तीसगढ़ में स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े एक कार्यक्रम में गए थे तब उन्हें एक महिला से मिलवाया गया था जिसकी उम्र 104 साल थी. यह महिला कुंवर बाई थीं जिन्होंने घर में शौचालय बनवाने के लिए अपनी बकरियां बेच दीं थीं. बाद में एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उन्हें पुरस्कृत करते हुए उनके पैर छुए थे.


यह भी पढ़े: RSS के लिए अब कोई ‘अहिंदू’ नहीं, बल्कि 4 तरह के हिंदू- ‘स्वाभिमानी, अनिच्छुक, अमित्र और अज्ञानी हिंदू


इससे पहले बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी कार्यकर्ताओं के आगे मंच पर झुके थे. मामला कुछ मार्च 2021 का है जब बंगाल में विधानसभा चुनाव के दौरान टीएमसी को हराने के लिए भाजपा जी तोड़ मेहनत कर रही थी इस दौरान भी कुछ कार्यकर्ताओं ने पीएम का मंच पर पैर छूने की कोशिश की तब पीएम ने उन्हें रोकने के लिए उनके पैरों में झुक गए थे.

 

ऐसा ही एक मामला जनवरी 2020 का था जब पीएम ने कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट के स्थापना के 150वें वर्ष पर आयोजिम कार्यक्रम में मंच पर पहुंचने पर रिटायर्ड कर्मचारियों को पेंशन का चेक सौंपते हुए एक बुजुर्ग के पैर छूते नजर आए थे.

केशुभाई पटेल और प्रकाश सिंह बादल के भी छुए हैं पैर

इससे पहले पीएम मोदी ने गुजरात के पूर्व सीएम केशुभाई पटेल के भी पैर छू लिए थे. बता दें कि पीएम मोदी अपना राजनैतिक गुरू मानते हैं. अडालज में मार्च 2019 में शिक्षण भवन और विद्यार्थी भवन शिलान्यास कार्यक्रम में मंच पर कुछ ऐसा हुआ जब पीएम मोदी सभी से हाथ मिलाते हुए उनके पास आए तो उन्होंने झट से झुककर केशुभाई पटेल के पैर छू लिए.

पीएम मोदी 2019 के आम चुनाव से पहले जब नामांकन करने वाराणसी गए थे तब उन्होंने नामांकन भरने जाने से पहले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का पैर छुआ था.

इसी समय पीएम ने अपने प्रस्तावकों से मुलाकात की थी. बता दें कि जब कोई चुनाव के लिए नामांकन भरने जाता है तो उसे चार प्रस्तावक की आवश्यकता होती है. 2019 के चुनाव में पीएम के चार प्रस्तावकों में एक महिला भी थीं जिनके पैर मोदी ने छुए थे. उस दौरान कौन है वो महिला को लेकर काफी चर्चा हुई थी. वो महिला थीं पाणिनि कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल अन्नपूर्णा शुक्ला.

‘पैर छुए’ आडवाणी के पैर छू लिए थे आशीर्वाद

बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने लाल कृष्ण आडवाणी के पैर छुए थे. मामला सितंबर 2013 का है जब भोपाल की एक रैली में उन्होंने मंच पर आडवाणी को गुलदस्ता भेंट करते हुए उनके पांव छूकर आशीर्वाद लिया था.

पीएम मां और भाई के पैर तो छूते ही हैं

प्रधानमंत्री अपने हर जन्मदिन पर मां हीराबेन से आशीर्वाद लेने गांधीनगर जाते हैं. लेकिन जब गुजरात चुनाव के दूसरे चरण 14 दिसंबर, 2017 को साबरमती विधानसभा क्षेत्र के राणिप गए थे तब वो गाड़ी से उतर पोलिंग बूथ संख्‍या 115 में वोट डालने गए थे. तभी उन्होंने वहां भीड़ में अपने बड़े भाई सोम मोदी को देखा और झट पैर छुए.

share & View comments