बहराइच (उप्र), 24 अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने राज्य में संचालित किए जा रहे 4,000 से अधिक गैर-सहायता प्राप्त मदरसों के वित्त पोषण की जांच शुरू कर दी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्रा ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इनमें से 495 अकेले बहराइच में हैं और कम से कम 100 मदरसे भारत-नेपाल सीमा से सटे गांवों में संचालित किए जा रहे हैं ।
उन्होंने कहा कि 21 अक्टूबर को अल्पसंख्यक कल्याण निदेशक जे रीभा ने सभी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों को राज्य के सभी गैर-सहायता प्राप्त मदरसों के वित्त पोषण की जांच को लेकर एक पत्र जारी किया।
अपने पत्र में निदेशक ने कहा कि एटीएस के पुलिस महानिदेशक को 4,191 मदरसों की सूची उपलब्ध कराई गई है।
पत्र के मुताबिक, एटीएस की क्षेत्रीय इकाइयों को इन मदरसों के वित्तपोषण की जांच करने और अपनी रिपोर्ट भेजने के लिए कहा गया है।
भाषा सं जफर नोमान
नोमान
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.