scorecardresearch
शुक्रवार, 16 मई, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश: पिटाई के बाद पत्नी को छत से उल्टा लटकाया, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश: पिटाई के बाद पत्नी को छत से उल्टा लटकाया, मामला दर्ज

Text Size:

बरेली, 16 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में पुलिस ने पत्नी की पिटाई करने के बाद उसे घर की छत से उल्टा लटकाने के आरोप में पति के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पड़ोसियों के समय पर हस्तक्षेप करने से महिला की जान बच गई।

पुलिस के मुताबिक, घटना दो दिन पहले मंगलवार रात करीब 10 बजे की है।

पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) अंशिका वर्मा ने बताया, “पीड़िता के भाई की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को पति समेत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।”

शिकायत के मुताबिक, आरोपी नितिन सिंह (40) ने पहले अपनी पत्नी डॉली (38) पर हमला किया और फिर उसे जान से मारने की नीयत से छत से उल्टा लटका दिया।

पुलिस ने बताया कि शोर सुनकर पड़ोसी तुरंत इकट्ठा हुए और महिला को पकड़कर सुरक्षित नीचे उतारा।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

पुलिस ने बताया कि डॉली की शादी 12 साल पहले नितिन सिंह से हुई थी।

अधिकारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने नितिन सिंह, उसके भाई अमित सिंह, अमित की पत्नी और उनकी मां के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं जफर जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments