scorecardresearch
Monday, 4 November, 2024
होमदेशउत्तर प्रदेश: संत रामभद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: संत रामभद्राचार्य के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोपी गिरफ्तार

Text Size:

सोनभद्र, चार नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने प्रसिद्ध संत रामभद्राचार्य के खिलाफ फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोपी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गांव के रहने वाले सुनील कुमार मौर्य (35) के रूप में हुई है।

कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सत्येंद्र राय ने बताया कि रविवार को इस मामले में उप निरीक्षक ब्रजेश पांडेय की शिकायत के आधार पर आरोपी सुनील कुमार मौर्य के खिलाफ हिंदू धर्म एवं संत रामभद्राचार्य के अनुयायियों की भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353(2) (लोक शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।

उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments