scorecardresearch
Monday, 24 June, 2024
होमदेशयूपी: बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर छात्राओं ने पीएम मोदी को भेजी 4,000 राखियां

यूपी: बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर छात्राओं ने पीएम मोदी को भेजी 4,000 राखियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार हजार राखियां भेज कर रक्षाबंधन त्योहार में पृथक राज्य बुंदेलखंड की सौगात देने की मांग की है.

Text Size:

महोबा: उत्तर प्रदेश में महोबा जिले की करीब चार हजार छात्राओं ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चार हजार राखियां भेज कर रक्षाबंधन त्योहार में पृथक राज्य बुंदेलखंड की सौगात देने की मांग की है. राज्य को चार हिस्सों में बांटने की मांग लंबे समय से रही है.

महोबा जिला मुख्यालय के आल्हा चौक पर पिछले 410 दिनों से बुंदेलखंड को अलग राज्य बनाए जाने की मांग को लेकर बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर अनशन कर रहे हैं. उन्होंने रविवार को बताया, ‘बुंदेलखंड के महोबा, बांदा, चित्रकूट और हमीरपुर जिले की विभिन्न शिक्षण संस्थानों की करीब चार हजार छात्राओं ने खुद की बनाई चार हजार राखियां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज कर रक्षाबंधन त्योहार में बुंदेलखंड को अलग राज्य का दर्जा देने की मांग की है.’

पाटकर ने कहा कि छात्राओं ने जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने पर मोदी की तारीफ भी की है. पाटकर ने बताया कि ये सभी राखियां डाक के माध्यम से प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) भेजी गई हैं, इसके पूर्व अलग राज्य के समर्थक मोदी को खून से खत भी लिख चुके हैं.

आपको बता दें कि संसद के पिछले सत्र में पीएम मोदी की सरकार ने आर्टिकल 370 और 35ए में बदलाव किए. जम्मू-कश्मीर से जुड़े इन ताज़ा बदलावों के बाद इस राज्य को दो हिस्सों में बांटकर दोनों को ही केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया. अब जम्मू-कश्मीर और लद्दार अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेश है.

इससे जुड़ी संसद की बहस के दौरान गृहमंत्री शाह ने इस बात का आश्वासन दिया था कि सही समय आने पर जम्मू-कश्मीर को फिर से राज्य का दर्जा दे दिया जाएगा.

(आईएएनएस के इनपुट के साथ)

share & View comments