scorecardresearch
Thursday, 9 January, 2025
होमदेशयू टी खादर कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता नियुक्त

यू टी खादर कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस के उपनेता नियुक्त

Text Size:

बेंगलुरु, 30 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को पार्टी विधायक और पूर्व मंत्री यू टी खादर को राज्य विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल का उपनेता नियुक्त किया।

खादर वर्तमान में दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलुरू विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं। पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा हस्ताक्षरित अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से कर्नाटक विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता के रूप में यू टी खादर को नियुक्त किया है।’’

खादर ने कहा कि विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के उपनेता के रूप में नियुक्त किया जाना उनके लिए अत्यंत सौभाग्य और सम्मान की बात है। खादर ने सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी, सिद्धरमैया और डी के शिवकुमार सहित पार्टी नेतृत्व द्वारा उन पर विश्वास जताने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

खादर ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मैं पार्टी को मजबूत करने के लिए पदाधिकारियों, सदस्यों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काम करने, राज्य में जमीनी स्तर पर और नागरिकों के कल्याण से संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए उत्सुक हूं।’’

पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया कांग्रेस विधायक दल के नेता और राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा कि खादर की नियुक्ति को 2023 में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्वारा मुस्लिम समुदाय को मनाने के कदम के रूप में देखा जा रहा है। कुछ दिन पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद सी एम इब्राहिम ने कहा था कि उन्होंने कर्नाटक विधान परिषद में विपक्ष का नेता नहीं बनाए जाने से नाराज होकर पार्टी और पद छोड़ने का फैसला किया है।

भाषा आशीष दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments