scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेश'99% हिंदी भाषी भारतीयों से बेहतर भाषा’: G20 सम्मेलन में हिंदी में बात कर अमेरिकी प्रवक्ता ने छोड़ी छाप

‘99% हिंदी भाषी भारतीयों से बेहतर भाषा’: G20 सम्मेलन में हिंदी में बात कर अमेरिकी प्रवक्ता ने छोड़ी छाप

मार्गरेट मैकलियोड दुनिया भर में हिंदी और उर्दू भाषी दर्शकों के लिए अमेरिका की प्रवक्ता हैं. साथ ही वह नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में कार्यरत भी हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी विदेश विभाग की हिंदुस्तानी भाषा की प्रवक्ता मार्गरेट मैकलियोड ने शनिवार को नई दिल्ली में G20 शिखर सम्मेलन में सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, जब उन्हें धाराप्रवाह हिंदी में अमेरिका-भारत संबंधों और कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बात करते देखा गया.

हिंदी में उनकी बातचीत का वीडियो भी इंटरनेट पर चारो ओर वायरल हो गया. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने कहा कि वह “99% हिंदी भाषी भारतीयों” से बेहतर हिंदी बोलती हैं.

अमेरिकी राज्य सरकार की वेबसाइट पर उनकी प्रोफ़ाइल के अनुसार वह नई दिल्ली स्थित अमेरिकी दूतावास में पोस्टेड हैं साथ ही वह पूरी दुनिया में हिंदी और उर्दू भाषी दर्शकों के लिए अमेरिका की प्रवक्ता हैं. उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से सतत विकास में डॉक्टरेट की उपाधि, जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय से अंतर्राष्ट्रीय अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री और रोटरी स्कॉलर के रूप में दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में अध्ययन किया है.

उनके प्रोफाइल के मुताबिक, वह न केवल हिंदी और उर्दू बोलती है, बल्कि दोनों भाषाएं पढ़ने में भी सक्षम है.

शनिवार को स्थानीय मीडिया से बात करते हुए, मैकलियोड ने महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी, एआई, शिक्षा और अन्य मुद्दों को लेकर यूएस-भारत सहयोग पर अपनी बात रखी.

उन्होंने कहा, “हम कई मुद्दों पर चर्चा करेंगे. भारत और अमेरिका महत्वपूर्ण और जरूरी टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, शिक्षा, छात्रों और सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी साझा करते हैं. भारत में युवाओं की महत्वाकांक्षा को देखने के बाद अमेरिका भारत के साथ काम करना चाहता है.” ये बातें उन्होंने हिंदी में कहीं.

विदेशी भाषा प्रो

16 वर्षों से अधिक समय तक विदेश सेवा अधिकारी के रूप में काम करने के बाद, मैकलियोड ने विदेश में कई पदों पर काम किया है. उन्होंने भारत, पाकिस्तान और जापान में अमेरिकी मिशनों के लिए कई भूमिकाएं निभाई हैं.

अमेरिका के भीतर, उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा और परमाणु अप्रसार, अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से संबंधित परियोजनाओं और कैपिटल हिल में काम किया है. ये जानकारी उन्होंने अपने आधिकारिक प्रोफ़ाइल पर दी हैं.

उसकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल बताती है कि वह अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू के अलावा फ्रेंच, गुजराती और जापानी भी बोलती है.

शनिवार को नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के संबंधों के बारे में बात करते हुए, विदेश सेवा अधिकारी ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर दुनिया भर की राय को शामिल करने के महत्व पर भी प्रकाश डाला और यूरोपीय संघ में अफ्रीकी संघ की सदस्यता के लिए अमेरिका के समर्थन को दोहराया.


यह भी पढ़ें: ‘मैं एक गौरवान्वित हिंदू हूं’, ब्रिटेन के PM ऋषि सुनक दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर पहुंचकर की पूजा-अर्चना


 

share & View comments