नयी दिल्ली, छह मार्च (भाषा) द यूनाइटेड स्टेट्स- इंडिया एजुकेशनल फाउंडेशन (यूएसआईईएफ) ने बुधवार को भारतीय नागरिकों के लिए ‘फुलब्राइट-नेहरू’ और अन्य छात्रवृत्तियों की घोषणा की। विदेश मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘विदेश मंत्रालय, भारत सरकार और अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा वित्त पोषित इस तरह के आदान-प्रदान ने भारत और अमेरिका के लोगों को एक साथ लाने में मदद की है जो अध्ययन करने वालों की शैक्षणिक, अनुसंधान, शिक्षण और व्यावसायिक क्षमता को समृद्ध करते हैं।’’
बयान में कहा गया है कि उत्कृष्ट भारतीय छात्रों, शिक्षाविदों, शिक्षकों, नीति निर्माताओं, प्रशासकों और पेशेवरों को आवेदन करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है।
इसमें कहा गया है कि यूएसआईईएफ अब शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन स्वीकार कर रहा है।
भाषा धीरज माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.