चंडीगढ़, 13 मई (भाषा) हरियाणा के गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमिता मिश्रा ने मंगलवार को बताया कि राज्य में 25 मई तक मानव रहित वाहनों (यूएवी) या ड्रोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
राज्य भर के सभी उपायुक्तों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को संबोधित एक पत्र में मिश्रा ने कहा कि यह एहतियाती कदम संभावित खतरों से निपटने और सुरक्षा के दृष्टिकोण से संवेदनशील क्षेत्रों की रक्षा के लिए उठाया गया है।
मिश्रा ने बताया कि यह प्रतिबंध भारतीय सेना, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों, हरियाणा पुलिस, राष्ट्रीय आपदा प्रतिवादन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) पर लागू नहीं होगा।
उन्होंने सभी पुलिस इकाइयों और स्थानीय प्राधिकारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में ड्रोन की निगरानी बढ़ाने की सलाह भी दी।
भाषा योगेश पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.