नयी दिल्ली, 16 अप्रैल (भाषा) अमेरिकी उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस और उनकी पत्नी उषा अगले सप्ताह के शुरू में भारत की यात्रा पर आएंगे, जहां वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ वार्ता करेंगे।
वेंस के प्रवक्ता ने सीबीएस न्यूज को बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति इस सप्ताह इटली और उसके बाद भारत की यात्रा करेंगे।
मामले से परिचित लोगों ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार माइकल वाल्ट्ज ने भी अगले सप्ताह की शुरुआत में भारत आने की योजना बनाई थी, लेकिन उनकी यात्रा स्थगित कर दी गई है।
वेंस की भारत यात्रा की योजना ऐसे समय में बन रही है जब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शुल्क नीति को लेकर दुनिया भर में चिंताएं व्याप्त हैं।
मामले से परिचित लोगों बताया कि वेंस की यात्रा निजी यात्रा ही होगी, हालांकि इसमें आधिकारिक तत्व भी शामिल होंगे।
इस बीच, अमेरिकी बयान में कहा गया कि वेंस और उनका परिवार 18 से 24 अप्रैल तक इटली और भारत की यात्रा पर रहेगा।
इसके मुताबिक, भारत में उपराष्ट्रपति वेंस दिल्ली, जयपुर और आगरा का दौरा करेंगे।
बयान में कहा गया कि उपराष्ट्रपति वेंस प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे। इसमें यह भी कहा गया कि वेंस और उनका परिवार भारत यात्रा के दौरान सांस्कृतिक स्थलों पर कार्यक्रमों में भी भाग लेगा।
भाषा नोमान नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.