scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशचार दिवसीय यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

चार दिवसीय यात्रा पर आए अमेरिकी उपराष्ट्रपति वेंस और उनके परिवार ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की

Text Size:

(फोटो सहित)

नयी दिल्ली, 21 अप्रैल (भाषा) अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे डी वेंस और उनका परिवार सोमवार को भारत की चार दिवसीय यात्रा पर आया।

जे डी वेंस की भारत यात्रा ऐसे वक्त हो रही है जब दोनों देश महत्वाकांक्षी व्यापार समझौते के पहले चरण को पूरा करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि टैरिफ (शुल्क) और बाजार पहुंच सहित विभिन्न प्रमुख मुद्दों का समाधान किया जा सके।

वेंस भारतीय मूल की अपनी पत्नी उषा चिलुकुरी, अपने तीन बच्चों- इवान, विवेक, मिराबेल एवं अमेरिका के सरकारी अधिकारियों के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ सुबह करीब 9:50 बजे दिल्ली पहुंचे, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनकी पत्नी का पालम एयरबेस पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने स्वागत किया। उनकी अगवानी के दौरान कलाकारों ने पारंपरिक भारतीय नृत्य प्रस्तुत किया।

वेंस के बच्चे थोड़ी देर बाद विमान ‘एयर फोर्स टू’ से बाहर निकले। वेंस का आठ वर्षीय बेटा इवान और पांच वर्षीय बेटा विवेक ने कुर्ता पायजामा पहने हुए थे जबकि उनकी तीन वर्षीय बेटी मीराबेल चैती हरे रंग का अनारकली सूट और जैकेट पहने हुई थी।

वेंस को एयरबेस पर औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति के साथ व्यापक वार्ता के बाद वेंस के लिए रात्रिभोज का आयोजन किया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस ने द्विपक्षीय सहयोग के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की और उसका सकारात्मक मूल्यांकन किया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने फरवरी में वाशिंगटन डी.सी. की अपनी यात्रा और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपनी सार्थक चर्चा को याद किया, जिसमें भारत और अमेरिका के बीच घनिष्ठ सहयोग के लिए रोडमैप तैयार किया गया था।

विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘उन्होंने दोनों देशों के लोगों के कल्याण पर केंद्रित पारस्परिक रूप से लाभकारी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते के लिए वार्ता में हुई महत्वपूर्ण प्रगति का स्वागत किया।’’

उन्होंने ऊर्जा, रक्षा, सामरिक प्रौद्योगिकियों और अन्य क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की दिशा में जारी प्रयासों पर भी ध्यान दिया।

दोनों नेताओं ने पारस्परिक हित के विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया तथा आगे बढ़ने के लिए बातचीत और कूटनीति का आह्वान किया।

विज्ञप्ति में कहा गया कि मोदी ने वेंस को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं और कहा कि वह इस वर्ष के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात के अलावा, वेंस और उनके परिवार की भारत यात्रा काफी हद तक एक निजी यात्रा है।

वेंस और उनके परिवार ने अक्षरधाम मंदिर और राष्ट्रीय राजधानी में जनपथ स्थित सेंट्रल कॉटेज इंडस्ट्रीज एम्पोरियम (सीसीआईई) का दौरा किया।

वेंस ईस्टर रविवार को पोप फ्रांसिस से मुलाकात के एक दिन बाद दिल्ली पहुंचे। वेटिकन ने सोमवार को पोप के निधन की घोषणा की।

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में, धर्मनिष्ठ कैथोलिक वेंस ने कहा कि उन्हें ईस्टर रविवार को पोप से मिलकर खुशी हुई थी। उन्होंने कहा कि वह ‘‘हालांकि, वह बहुत बीमार थे।’’

वेंस ने कहा, ‘‘मुझे पोप फ्रांसिस के निधन के बारे में सूचना मिली। मेरा दिल दुनिया भर के उन लाखों ईसाइयों के लिए दुखी है जो उनसे प्यार करते थे।’’

वेंस की पहली भारत यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत सहित लगभग 60 देशों के पर नए शुल्क लागू करने और फिर उसे स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है।

भारत और अमेरिका अब एक द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए बातचीत कर रहे हैं, जिससे टैरिफ (शुल्क) और बाजार पहुंच से संबंधित मुद्दों का समाधान होने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार 23 अप्रैल की सुबह आगरा की यात्रा करेंगे। उन्होंने बताया कि आगरा में वे ताजमहल और शिल्पग्राम का दौरा करेंगे। शिल्पग्राम विभिन्न भारतीय कलाकृतियों को दर्शाने वाला एक खुला एम्पोरियम है।

आगरा की यात्रा के बाद वेंस 23 अप्रैल को जयपुर लौटेंगे।

अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी उपराष्ट्रपति और उनका परिवार 24 अप्रैल को जयपुर से अमेरिका रवाना होगा।

भाषा आशीष अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments