scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशअमेरिकी ट्रेजरी सचिव ने कहा, भारत के नेतृत्व में G20 बेहद प्रभावी रहा है

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव ने कहा, भारत के नेतृत्व में G20 बेहद प्रभावी रहा है

जेनेट येलेन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से यह भी कहा कि अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना इस सप्ताह की प्राथमिकता होगी.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने कहा है कि यूक्रेन पर रूस के आक्रमण और जी20 पहल से देश की अनुपस्थिति की “स्पष्ट समस्याओं” के बावजूद, भारत के नेतृत्व में समूह बेहद प्रभावी रहा है.

येलेन ने शुक्रवार को संवाददाताओं से यह भी कहा कि अमेरिका-भारत संबंधों को आगे बढ़ाना इस सप्ताह की प्राथमिकता होगी.

येलेन ने कहा, “हम भारत के साथ अपने द्विपक्षीय संबंधों को अत्यधिक महत्व देते हैं…अमेरिका एशिया के बाहर सबसे बड़े भारतीय प्रवासियों का घर है और भारत का सबसे बड़ा निर्यात बाज़ार है. हमारे द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों का विस्तार और वैश्विक चुनौतियों पर हमारा सहयोग हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.”

लीडर्स समिट में व्लादिमीर पुतिन और शी जिनपिंग की अनुपस्थिति के प्रभाव पर एक सवाल का जवाब देते हुए, उन्होंने कहा कि जी20 एक प्रभावी निकाय है और यह वैश्विक चुनौतियों का प्रमुख समाधानकर्ता है.

उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि जी20…यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध और जी20 पहल से रूस की सामान्य अनुपस्थिति के कारण स्पष्ट समस्याओं के बावजूद…बेहद प्रभावी रहा है. और विशेष रूप से भारत के नेतृत्व में G20 के लिए हमारे लक्ष्य भारत के लक्ष्यों के साथ काफी मेल खाते हैं. हमने बहुत महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना किया है.”

येलेन ने कहा कि अमेरिका भारत के नेतृत्व की सराहना करता है और 2026 में इसकी मेज़बानी के लिए उत्सुक है. उन्होंने कहा, “रूस की सक्रिय भागीदारी और युद्ध के कारण पैदा हुए तनाव के बिना भी मैं अभी भी जी20 को अत्यधिक प्रभावी मानती हूं.”

येलेन ने यह भी कहा कि अमेरिका चीन में आर्थिक मंदी की निगरानी कर रहा है, लेकिन उन्होंने कहा कि इसका अमेरिका पर “बहुत महत्वपूर्ण, प्रत्यक्ष प्रभाव” नहीं होगा. उन्होंने कहा, हालांकि, पूर्वी एशिया के कुछ देशों पर मंदी का असर ज्यादा होने की संभावना है.

अमेरिकी ट्रेजरी सचिव ने समझाया, “चीन को विभिन्न प्रकार की छोटी और लंबी अवधि की वैश्विक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है — आर्थिक चुनौतियां जिन पर हम सावधानीपूर्वक निगरानी कर रहे हैं, जिसमें उपभोक्ता खर्च में कोविड ​​प्रतिबंधों के बाद प्रत्याशित की तुलना में कम वृद्धि, साथ ही संपत्ति क्षेत्र और ऋण के संबंध में मुद्दे, लंबे समय से चली आ रही वृद्धि भी शामिल है.”

उन्होंने कहा कि लंबी अवधि में चीन को घटती श्रम शक्ति के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ेगा क्योंकि इसकी जनसंख्या वृद्धि नकारात्मक हो गई है.

उन्होंने कहा, “चीन के पास इन चुनौतियों से निपटने के लिए काफी नीतिगत गुंजाइश है.”

येलेन ने कहा कि वैश्विक विकास पर सबसे महत्वपूर्ण नकारात्मक प्रभाव “यूक्रेन पर रूस का युद्ध” था, जिसने ऊर्जा और खाद्य कीमतों में वृद्धि की है.

उन्होंने जोर देकर कहा, “और जी20 बैठकों में कई लोगों ने बार-बार कहा है, वैश्विक विकास के लिए हम जो सबसे महत्वपूर्ण काम कर सकते हैं, वह है रूस यूक्रेन पर अपने क्रूर युद्ध को समाप्त करे.”

ट्रेजरी सचिव ने यह भी कहा कि यूक्रेन पर रूस के युद्ध के जवाब में अमेरिका “व्यापक और रणनीतिक बहुपक्षीय कार्रवाई” के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने कहा, “मूल्य सीमा और प्रतिबंध, दोनों अभूतपूर्व वैश्विक सहयोग का परिणाम हैं, जो रूस की क्रूर और अन्यायपूर्ण युद्ध छेड़ने की क्षमता पर शक्तिशाली प्रभाव डाल रहे हैं.”

(संपादन: फाल्गुनी शर्मा)

(इस खबर को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: One Earth सत्र के साथ G20 Summit शुरू, पीएम बोले- पुरानी चुनौतियां नए समाधान मांग रही हैं


 

share & View comments