नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में कहा है कि हम दोनों देश आतंकवाद से मिलकर निपट लेंगे. पीएम मोदी के साथ बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मोदी एक जेंटलमैन और महान नेता हैं. मुझे याद है कि भारत में पहले बहुत विरोध, लड़ाई हुआ करती थी, वो सबको साथ लाए, जैसे एक पिता करता है. हम कह सकते है कि मोदी को भारत का पिता कह सकते हैं.’
US President: He (PM Modi) is a great gentleman & a great leader. I remember India before was very torn. There was a lot of dissention,fighting & he brought it all together. Like a father would bring it together. Maybe he is the Father of India. We'll call him the Father of India pic.twitter.com/YhDM3imoxl
— ANI (@ANI) September 24, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ इवेंट में आने के लिए शुक्रिया कहा. पीएम बोले ‘ट्रंप मेरे और इंडिया के बहुत अच्छे दोस्त हैं. मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहे है. हमारी दोस्ती और मजबूत होगी.’
वहीं, ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी और इमरान बातचीत करके मसले को हल कर सकते हैं.
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि पीएम ने इस दौरान ट्रंप से स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत-पाकिस्तान से बातचीत के लिए हट नहीं रहा है, लेकिन इससे पहले उसे कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. जिसके लिए उसकी तरफ से कोई प्रयास नहीं हो रहा है.
गोखले ने कहा कि पीएम ने आंतकवाद पर अपना रुख साफ किया. ट्रंप ने इसे समझा. ट्रंप ने इसे दोनों देशों के लिए चुनौती बताया.
गोखले ने दोनों देशों के बीच ट्रेड डील की समयसीमा को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा, ‘हमने इस पर बात नहीं की है लेकिन हम आशावादी हैं.