scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशआतंकवाद के सवाल पर बोले ट्रंप, पीएम नरेंद्र मोदी निपटने में सक्षम

आतंकवाद के सवाल पर बोले ट्रंप, पीएम नरेंद्र मोदी निपटने में सक्षम

पीएम बोले 'ट्रंप मेरे और इंडिया के बहुत अच्छे दोस्त हैं. मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहे है. हमारी दोस्ती और मजबूत होगी.'

Text Size:

नई दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता में कहा है कि हम दोनों देश आतंकवाद से मिलकर निपट लेंगे. पीएम मोदी के साथ बैठक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, ‘मोदी एक जेंटलमैन और महान नेता हैं. मुझे याद है कि भारत में पहले बहुत विरोध, लड़ाई हुआ करती थी, वो सबको साथ लाए, जैसे एक पिता करता है. हम कह सकते है कि मोदी को भारत का पिता कह सकते हैं.’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रंप का ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ इवेंट में आने के लिए शुक्रिया कहा. पीएम बोले ‘ट्रंप मेरे और इंडिया के बहुत अच्छे दोस्त हैं. मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका तेजी से आगे बढ़ रहे है. हमारी दोस्ती और मजबूत होगी.’

वहीं, ट्रंप ने यह भी कहा कि मोदी और इमरान बातचीत करके मसले को हल कर सकते हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पीएम मोदी की द्विपक्षीय वार्ता की जानकारी देते हुए विदेश सचिव विजय गोखले ने बताया कि पीएम ने इस दौरान ट्रंप से स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत-पाकिस्तान से बातचीत के लिए हट नहीं रहा है, लेकिन इससे पहले उसे कुछ ठोस कदम उठाने होंगे. जिसके लिए उसकी तरफ से कोई प्रयास नहीं हो रहा है.

गोखले ने कहा कि पीएम ने आंतकवाद पर अपना रुख साफ किया. ट्रंप ने इसे समझा. ट्रंप ने इसे दोनों देशों के लिए चुनौती बताया.

गोखले ने दोनों देशों के बीच ट्रेड डील की समयसीमा को लेकर पूछे गये सवाल पर कहा, ‘हमने इस पर बात नहीं की है लेकिन हम आशावादी हैं.

share & View comments