scorecardresearch
Sunday, 22 December, 2024
होमदेशडोनाल्ड ट्रंप दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे, पीएम मोदी ने किया स्वागत

डोनाल्ड ट्रंप दो दिन की यात्रा पर भारत पहुंचे, पीएम मोदी ने किया स्वागत

दुनिया के सबसे ताकतवर देश के प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से की, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका स्वागत किया.

Text Size:

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को भारत पहुंच चुके हैं. उनके साथ अमेरिका की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप भी हैं. दुनिया के सबसे ताकतवर देश के प्रमुख डोनाल्ड ट्रंप अपने दो दिवसीय दौरे की शुरुआत अहमदाबाद से की, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके स्वागत के लिए पहुंचे हैं.

ट्रंप साबरमती आश्रम पहुंच चुके हैं जहां उनका खास तरीके से स्वागत किया गया. उन्हें गमछा पहनाया गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान से बाहर आने के बाद उनसे गले मिले मोदी, मेलानिया का भी किया अभिवादन किया.

ट्रंप का काफिला साबरमती के लिए रवाना और रास्ते में उनका स्वागत.

मोटेरा स्टेडियम में ट्रंप 1:05 मिनट पर सभा को संबोधित कर सकते हैं.

ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया को ले कर एयर फोर्स वन विमान सरदार वल्लभ भाई पटेल हवाई अड्डे पर पूर्वाह्न 11 बज कर 37 मिनट पर उतरा.

ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया, बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुश्नर और प्रशासन के उच्च अधिकारी भारत यात्रा पर भी पहुंचे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप अहमदाबाद पहुंचीं.

ट्रंप के स्वागत में अहमदाबाद में प्रस्तुति देते गुजराती कलाकार.

वहीं इस दौरान पूरा अहमदाबाद शहर ट्रंप के स्वागत में सजा है. देशभर के अलग-अलग राज्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों से ट्रंप के जाने वाले रास्तों पर भारत की झलक मिलेगी.

यहां से वह आगरा फिर दिल्ली जाएंगे.

वहीं इससे पहले भारत के लिए रवाना होने से कुछ देर पहले ट्रंप ने कहा था कि वह काफी समय से भारत जाने के लिए प्रतिबद्ध थे और भारत के लोगों के साथ होने का इंतजार कर रहे हैं.

पीएम मोदी अहमदाबाद हवाई अड्डे पर ट्रंप का स्वागत करने पहुंचे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अहमदाबाद अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां वह भारत यात्रा पर आ रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का स्वागत किया. मोदी ट्रंप के आगमन से करीब डेढ़ घंटा पहले, सुबह 10 बजकर 25 मिनट पर यहां पहुंचे.

ट्रंप और मोदी यहां रोड शो के बाद मोटेरा स्टेडियम में ‘नमस्ते ट्रंप’ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.

उनके ‘एयर फोर्स वन’ विमान से पूर्वाह्न 11 बजकर 40 मिनट के आसपास यहां पहुंचा है.

ट्रंप और मोदी हवाई अड्डे से साबरमती आश्रम तक रोड शो करेंगे और इसके बाद नवनिर्मित मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम जाएंगे, जहां ‘नमस्ते ट्रंप’ समारोह में करीब एक लाख लोगों के शामिल होने की संभावना है.

इस 22 किलोमीटर के रोड शो के दौरान देश के विभिन्न नर्तक समूह और गायक प्रस्तुति देंगे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दौरे के मद्देनजर अहमदाबाद में सभी ओर विविध इश्तेहार लगाए गए हैं जिनमें भारत और अमेरिका के बीच संबंध, लोकतंत्र आदि का बखान किया गया है.

ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवांका, दामाद जेरेड कुश्नर और उनके प्रशासन के शीर्ष अधिकारी भी होंगे. ट्रंप को उनके गुजरात दौरे के दौरान भारत की सांस्कृतिक झलक मिलेगी.

सितंबर 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान ह्यूस्टन में ‘’हाउडी मोदी’ कार्यक्रम के बाद से दोनों नेताओं के बीच संबंध और अधिक प्रगाढ़ हुए हैं.

share & View comments