scorecardresearch
Sunday, 12 January, 2025
होमदेशअमेरिकी अधिकारी ने अंडमान में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की

अमेरिकी अधिकारी ने अंडमान में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की

Text Size:

पोर्ट ब्लेयर,17 फरवरी (भाषा) चेन्नई में अमेरिकी महावाणिज्य दूत जूडिथ राविन ने अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के उप राज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी के जोशी से मुलाकात की और केन्द्र शासित क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की।

एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार राविन ने बुधवार को राजनिवास में उप राज्यपाल से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच द्वीपसमूह में ढांचागत परियोजनाओं और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा हुई।

बयान में कहा गया कि दोनों ने केन्द्र शासित प्रशासन और नागरिक संस्थाओं के साथ साझेदारी पर भी चर्चा की।

भाषा

शोभना प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments