scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमडिफेंसअमेरिकी पत्रिका का दावा 'कोई भी पाकिस्तानी एफ -16 गायब नहीं', भारत बोला- 'बकवास'

अमेरिकी पत्रिका का दावा ‘कोई भी पाकिस्तानी एफ -16 गायब नहीं’, भारत बोला- ‘बकवास’

'एफ-16 दुनिया में अमेरिका का सबसे ज्यादा बिकने वाला लड़ाकू विमान है. भारतीय वायु सेना को जो 114 लड़ाकू विमान खरीदने है उस दौड़ में ये भी शामिल है.

Text Size:

नई दिल्ली: सरकार के उच्च सूत्रों ने शुक्रवार को ज़ोर देकर कहा कि पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान 27 फरवरी  को नौशेरा सेक्टर में हुए हवाई झड़प में नष्ट हुआ था. हालांकि अमेरिका की एक प्रमुख पत्रिका का दावा इससे उलट है.

फॉरेन पॉलिसी पत्रिका के अनुसार अमेरिका ने पाकिस्तान को दिए एफ-16 विमानों की गिनती की तो उसे एक भी विमान ‘गायब’ नहीं मिला और ‘सभी मौजूद थे और उनकी गिनती पूरी थी.’ अमेरिका का पाकिस्तान से ये दावा ‘सीधे तौर पर भारत के दावे के उलट है’ जिसमें उसने कहा था कि उसकी वायु सेना के एक पुराने रूस द्वारा निर्मित मिग -21 बाइसन ने एफ-16 गिराया था. ये जम्मू- कश्मीर में हुई हवाई झड़प के दौरान हुआ.

दिप्रिंट को एक सूत्र ने बताया कि अमेरिका का यह दावा अपेक्षित था. उसके मुताबिक, ‘ये अपेक्षित था, क्या आप सोचते हैं कि अमेरिका इस बात को कभी भी मानेगा कि एक एफ-16 मिग 21 बाइसन द्वारा मार गिराया जा सकता है?’

वहीं कई सूत्रों का कहना है कि ऐसे कई इलेक्ट्रॉनिक और दस्तावेज साक्ष्य मौजूद हैं जो इस बात की पुष्टि करते हैं कि पाकिस्तान ने वाकई एफ-16 का इस्तेमाल किया था.

एक अन्य सूत्र ने बताया, ‘एफ-16 दुनिया में अमेरिका का सबसे ज्यादा बिकने वाला लड़ाकू विमान है. भारतीय वायु सेना को जो 114 लड़ाकू विमान खरीदने है उसमें ये भी शामिल है. तो वो कैसे मान सकते हैं कि उनका किसी पुराने विमान से हुई झड़प में मार गिराया गया?’

काफी हैं सबूत

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान ने पहले दिन दावा किया था कि उसने भारत के दो विमान गिराए गए थे और उसकी हिरासत में एक पायलट था, दूसरा अस्पताल में और तीसरे को वो ढूंढ रहे थे.

एक दूसरे सूत्र ने बताया कि ‘भारत ने ये बात स्वीकार किया कि उसका एक मिग- 21 बाइसन मार गिराया गया है और उसका एक पायलट पाकिस्तान की हिरासत में है. अब दूसरे विमान और दो पायलटों का क्या हुआ जिसका दावा पाकिस्तान की सेना और प्रधानमंत्री इमरान खान कर रहे थे.’

28 फरवरी को भारतीय वायु सेना ने एमराम मिसाइल जोकि पाकिस्तान के एफ-16 से दागी गई थी, के टुकड़े सबूत के तौर पर पेश किये थे. जिससे ये पुख्ता तौर पर पता चला है कि पाकिस्तान ने अमेरिका में बने एफ -16 विमान का इस हवाई झड़प में इस्तेमाल किया था, जहां भारत के सैन्य ठिकाने उसके निशाने पर थे.

28 फरवरी को तीनों सेनाओं ने एक साथ प्रेस कान्फ्रेंस की. ऐसी काफ्रेंस कभी-कभी ही आयोजित की जाती है. इस कांफ्रेस में एयर वाइस मार्शल आरजी के कपूर ने पत्रकारों को बताया, ‘हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं, ये दिखाने के लिए कि एफ-16 विमानों का इस्तेमाल किया गया था. ये उनकी इलेक्ट्रॉनिक छाप से पता चला था. एमराम हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल है, जो केवल एफ-16 विमान से चलाए जा सकते है, जिसके कुछ टुकड़े राजौरी के पश्चिमी हिस्से में भारत की धरती पर मिले थे.’

कपूर ने साथ ही कहा था कि पाकिस्तानी मीडिया ने विमान के इंजन के भाग और ड्रॉप टेंट के हिस्से दिखाये थे जो भारत के मिग-21 विमान के नहीं थे और जिससे पुष्टि होती है कि एफ-16 को मार गिराया गया था. लेकिन फॉरेन पॉलिसी पत्रिका के अनुसार पाकिस्तान ने अमरीका को बुला कर एफ -16 विमानों की गिनती कराई थी. ये दोनों देशों के बीच हुई डील का हिस्सा था.

पत्रिका की लारा सेलिंग्मेन ने एक गुप्त रक्षा सूत्र के हवाले से कहा था, ‘अमेरिका की पाकिस्तान के एफ-16 की गिनती पूरी पायी गई जोकि भारत के दावे के उलट है. भारत ने कहा था कि उसने पाकिस्तान का एफ-16 विमान फरवरी की झड़प में गिराया था.’

(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

share & View comments