नयी दिल्ली, एक सितंबर (भाषा) व्यापार और शुल्क पर ट्रंप प्रशासन की नीतियों को लेकर भारत-अमेरिका के संबंधों में तनाव के बीच यहां स्थित अमेरिकी दूतावास ने सोमवार को सोशल मीडिया पर एक आश्चर्यजनक पोस्ट किया जिसमें कहा कि दोनों देशों की साझेदारी नयी ऊंचाइयों पर पहुंच रही है।
यह पोस्ट ऐसे दिन आई जब चीन के तियानजिन में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच बेहद गर्मजोशी देखने को मिली।
प्रधानमंत्री मोदी की शी चिनफिंग और पुतिन के साथ गर्मजोशी से बातचीत की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब प्रसारित हुई है।
अमेरिकी दूतावास ने पोस्ट में कहा, ‘‘अमेरिका और भारत के बीच साझेदारी लगातार नयी ऊंचाइयों को छू रही है-यह 21वीं सदी का एक निर्णायक रिश्ता है। इस महीने, हम उन लोगों, प्रगति और संभावनाओं को रेखांकित कर रहे हैं जो हमें आगे बढ़ा रहे हैं।’’
पोस्ट में कहा गया ‘‘नवाचार और उद्यमिता से लेकर रक्षा और द्विपक्षीय संबंधों तक, यह हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच की स्थायी मित्रता ही है जो इस यात्रा को ऊर्जा प्रदान करती है।’’
इस पोस्ट के साथ दूतावास ने अमेरिका विदेश मंत्री मार्को रुबियो की एक तस्वीर और उनका एक संदेश भी संलग्न किया। रुबियो ने कहा, ‘‘हमारे दोनों देशों के लोगों के बीच स्थायी मित्रता हमारे सहयोग का आधार है और यह हमें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है, क्योंकि हम अपने आर्थिक संबंधों की जबरदस्त क्षमता को समझते हैं।’’
ऐसा माना जा रहा है कि अमेरिकी दूतावास का यह पोस्ट दोनों देशों के लोगों के बीच आपसी संबंधों को उजागर करने के प्रयासों का हिस्सा है।
ट्रंप द्वारा भारतीय वस्तुओं पर शुल्क को दोगुना कर 50 प्रतिशत कर दिए जाने के बाद भारत और अमेरिका के बीच संबंधों में तनाव पैदा हो गया है। इस शुल्क में भारत द्वारा रूसी कच्चे तेल की खरीद करने की वजह से 25 प्रतिशत का अतिरिक्त शुल्क भी शामिल है।
भाषा आशीष धीरज
धीरज
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.