scorecardresearch
मंगलवार, 27 मई, 2025
होमदेशअमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने के प्रति किया आगाह

अमेरिकी दूतावास ने भारतीय छात्रों को बीच में पढ़ाई छोड़ने के प्रति किया आगाह

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मई (भाषा) भारत स्थित अमेरिकी दूतावास ने अमेरिका में पढ़ाई कर रहे अंतरराष्ट्रीय छात्रों को मंगलवार को आगाह किया कि यदि वे अपने संस्थान को सूचित किये बिना ‘‘पढ़ाई छोड़ देते हैं, कक्षाओं में शामिल नहीं होते हैं, या अपने अध्ययन कार्यक्रम को छोड़ देते हैं’’, तो उनका छात्र वीजा रद्द किया जा सकता है।

दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में छात्रों से वीजा की शर्तों का पालन करने और किसी भी समस्या से बचने के लिए ‘‘छात्र का अपना दर्जा बरकरार रखने’’ का आग्रह किया।

इसमें कहा गया है, ‘‘यदि आप पढ़ाई छोड़ देते हैं, कक्षाओं में शामिल नहीं होते हैं या अपने स्कूल (संस्थान) को सूचित किए बिना अपने अध्ययन कार्यक्रम को छोड़ देते हैं, तो आपका छात्र वीजा रद्द किया जा सकता है, और आप भविष्य में अमेरिकी वीजा के लिए पात्रता गंवा सकते हैं। किसी भी समस्या से बचने के लिए हमेशा अपने वीजा की शर्तों का पालन करें और छात्र का अपना दर्जा बरकरार रखें।’’

अमेरिकी विश्वविद्यालयों में बड़ी संख्या में भारतीय छात्र अध्ययन के लिए दाखिला लेते हैं।

भारत में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास टीम ने 2023 में 1,40,000 से अधिक छात्र वीजा जारी किए थे। यह किसी भी अन्य देश की तुलना में अधिक था और इस मामले में लगातार तीसरे वर्ष रिकॉर्ड बनाया था।

उसी वर्ष, भारत स्थित अमेरिकी मिशन ने रिकॉर्ड 14 लाख वीजा जारी किए।

भाषा सुभाष पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments