scorecardresearch
Thursday, 30 October, 2025
होमदेशअमेरिका ने हरियाणा के 35 लोगों को निर्वासित किया

अमेरिका ने हरियाणा के 35 लोगों को निर्वासित किया

Text Size:

कैथल, 26 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका से निर्वासित भारतीयों के ताजा जत्थे में हरियाणा के कैथल, करनाल और कुरुक्षेत्र जिलों के 35 लोग शामिल हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

अमेरिका से अवैध प्रवासियों को लेकर आ रहा एक विमान शनिवार देर रात दिल्ली हवाई अड्डे पर उतरा।

कैथल निवासी निर्वासित नरेश कुमार ने कहा, ‘‘हममें से अधिकतर लोगों को विमान में हथकड़ी लगाई गई थी।’’

निर्वासित लोगों में 16 करनाल के, 14 कैथल के और पांच कुरुक्षेत्र के थे। अधिकारियों ने बताया कि निर्वासित व्यक्तियों को उनके संबंधित जिलों में ले जाया गया और उनके परिवार के सदस्यों को सौंप दिया गया।

करनाल के पुलिस अधीक्षक (एसपी) गंगा राम पुनिया ने पुष्टि की कि निर्वासित लोगों में से 16 व्यक्ति जिले के विभिन्न गांवों से ताल्लुक रखते हैं।

कैथल के पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) ललित कुमार के अनुसार, रविवार को 14 लोगों को दिल्ली हवाई अड्डे से कैथल पुलिस लाइन लाया गया, जिनमें कलायत और पुंडरी ब्लॉक के चार-चार, कैथल के दो, ढांड ब्लॉक के तीन और गुहला ब्लॉक का एक व्यक्ति शामिल था।

डीएसपी ने कहा कि इन लोगों ने अमेरिका में प्रवेश करने के लिए खतरनाक ‘डंकी रूट’ (अवैध मार्ग) अपनाया था।

निर्वासित लोगों में से अधिकतर 25 से 40 साल के आयु वर्ग के थे। उन्होंने निर्वासन पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा कि बेहतर भविष्य की तलाश में अमेरिका जाने के लिए उन्होंने जमीनें बेच दीं, रिश्तेदारों से उधार लिया और अपनी वर्षों की जमा पूंजी खर्च कर दी।

कैथल के डीएसपी ने कहा कि पुलिस को अब तक किसी भी एजेंट के खिलाफ औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि निर्वासित लोगों में से एक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज है।

भाषा सुरभि पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments