scorecardresearch
Saturday, 27 April, 2024
होमदेशअमेरिकी वाणिज्यदूतावास ने भोपाल के होटल मालिक के निधन पर शोक जताया

अमेरिकी वाणिज्यदूतावास ने भोपाल के होटल मालिक के निधन पर शोक जताया

Text Size:

भोपाल, 28 मार्च (भाषा) मुंबई स्थित अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने भोपाल के ‘जहांनुमा पैलेस’ होटल के मालिक नादिर रशीद के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया तथा उनकी गर्मजोशी और मेहमाननवाजी को याद किया।

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने ‘‘एक्स’’ पर एक संदेश में कहा,’हम जहांनुमा पैलेस के मालिक नादिर रशीद के निधन पर शोक व्यक्त करते हैं। उन्होंने होटल में आने वाले अन्य कई लोगों की तरह हमेशा खुली बांहों और मेहमाननवाजी के साथ हमारा स्वागत किया।’’

अमेरिकी वाणिज्य दूतावास ने रशीद के प्रियजनों के लिए अपनी संवेदना भी व्यक्त की।

पुलिस ने कहा कि अवसाद का इलाज करा रहे रशीद (72) ने बुधवार को अपने घर में अपनी लाइसेंसी राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली थी।

पुलिस ने कहा कि होटल मालिक की आत्महत्या का कारण तुरंत पता नहीं चल सका है।

रशीद, भोपाल के पूर्व नवाब परिवार से ताल्लुक रखते थे। उन्होंने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में ‘‘जहांनुमा पैलेस’’ विरासत होटल की स्थापना की थी।

भाषा हर्ष राजकुमार

राजकुमार

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments