scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमदेशअमेरिकी राजदूत ने मुंबई के पहले गणेश पंडाल में पूजा की

अमेरिकी राजदूत ने मुंबई के पहले गणेश पंडाल में पूजा की

Text Size:

मुंबई, 11 सितंबर (भाषा) भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गार्सेटी बुधवार को मुंबई की श्री सार्वजनिक गणेशोत्सव संस्था पहुंचे और वहां भगवान गणेश की पूजा अर्चना की।

लोकमान्य गंगाधर तिलक ने यहीं से गणेश उत्सव को सार्वजनिक कार्यक्रम का रूप दिया था।

अपने संदेश में गार्सेटी ने कहा ‘‘लॉस एंजिलिस के मेयर और भारत के राजदूत के तौर पर मैंने हमेशा से अपने कार्यालय और घर में भगवान गणेश की एक मूर्ति रखी है, जिनसे मुझे प्रेरणा मिलती है।’’

उन्होंने कहा कि अमेरिका में कई समुदायों के लोगों के दिलों में भगवान गणेश के लिए विशेष स्थान है और अमेरिकी लोग विघ्नहर्ता, सुख समृद्धिदायक गणेश की पूजा करते हैं।

मुंबई के गिरगांव इलाके में श्री सार्वजनिक गणेशोत्सव संस्था ने 1901 में केशवजी नायक चॉल में गणेश उत्सव का आयोजन शुरू किया और इसे जन-जन तक पहुंचाया।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments