(तस्वीरों के साथ)
नयी दिल्ली, 12 अक्टूबर (भाषा) अमेरिका के नामित राजदूत सर्जियो गोर ने रविवार को वाणिज्य सचिव राजेश अग्रवाल के साथ भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों पर चर्चा की ।
दोनों देश व्यापार समझौते की दिशा में प्रयासरत हैं।
गोर प्रबंधन एवं संसाधन उप-सचिव माइकल जे. रिगास के साथ भारत की छह दिवसीय यात्रा पर हैं। कुछ ही दिन पहले सीनेट ने भारत में अमेरिकी राजदूत के रूप में उनकी नियुक्ति की पुष्टि की थी।
शनिवार को अपनी यात्रा के पहले दिन गोर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और विदेश सचिव विक्रम मिसरी के साथ अलग-अलग बैठकें कीं।
अग्रवाल के साथ गोर की बैठक भारत-अमेरिका आर्थिक संबंधों पर केंद्रित रही।
मनोनीत राजदूत ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘भारत यात्रा के दौरान मैंने वाणिज्य सचिव अग्रवाल से मुलाकात की और अमेरिका में निवेश बढ़ाने सहित अमेरिका-भारत आर्थिक संबंधों पर चर्चा की।’’
प्रधानमंत्री मोदी के साथ अपनी बैठक के बाद गोर ने कहा कि अमेरिका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है।
भाषा नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.