scorecardresearch
Thursday, 26 December, 2024
होमदेशअसद की मौत पर उर्दू प्रेस ने कहा- योगी के सीएम बनने के बाद बढ़ गई है 'एनकाउंटर' किलिंग

असद की मौत पर उर्दू प्रेस ने कहा- योगी के सीएम बनने के बाद बढ़ गई है ‘एनकाउंटर’ किलिंग

उर्दू मीडिया ने सप्ताह भर में विभिन्न समाचार घटनाओं को कैसे कवर किया, और उनमें से कुछ ने संपादकीय स्थिति क्या रखी, इस बारे में दिप्रिंट का राउंड-अप.

Text Size:

नई दिल्ली: गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एक ‘मुठभेड़’ में मारे जाने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस सप्ताह उर्दू अखबारों के पहले पन्ने पर सुर्खियां बटोरीं, जिसमें एक संपादकीय में कहा गया कि योगी आदित्यनाथ के बाद से इस तरह की घटनाओं में वृद्धि हुई है. सरकार पहली बार 2017 में सत्ता में आई थी.

मस्जिदों पर चल रहे विवाद – जेरूसलम में अल-अक्सा से घर के करीब ज्ञानवापी तक – भी सुर्खियों में रहे, जैसा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बात से इनकार किया कि भारत में मुसलमानों के खिलाफ हिंसा में वृद्धि हुई है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी यादव के साथ बैठक, कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव और उत्तर प्रदेश में स्थानीय निकाय चुनाव भी शामिल थे.

मुठभेड़

गैंगस्टर और समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गुरुवार को वाराणसी की एक अदालत में पेश किया गया. उसी दिन, अतीक के बेटे असद अहमद को झांसी में हुई मुठभेड़ में योगी आदित्यनाथ सरकार के दावे के मुताबिक मार दिया गया था. ये तीनों फरवरी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता उमेश पाल की हत्या के मामले में संदिग्ध थे.

उमेश पाल हत्याकांड की जांच और असद अहमद की हत्या ने लगातार दो दिनों तक पहले पन्ने की सुर्खियां बटोरीं.

13 अप्रैल को, इंकलाब ने न केवल अतीक बल्कि उसके रिश्तेदारों से जुड़े परिसरों पर उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापे पर एक रिपोर्ट प्रकाशित की.

इंकलाब ने ईडी को यह कहते हुए उद्धृत किया कि कार्रवाई – जो तब हुई जब अतीक को गुजरात के अहमदाबाद में साबरमती सेंट्रल जेल से प्रयागराज में मुकदमे के लिए लाया जा रहा था – एक गुप्त सूचना के आधार पर लिया गया था कि गैंगस्टर ने 150 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति अर्जित की थी.

14 अप्रैल को, असद की मृत्यु के एक दिन पहले, सियासत के संपादकीय में कहा गया था कि आदित्यनाथ के राज्य का मुख्यमंत्री बनने के बाद से अपराधियों को “खत्म” करने के बहाने मुठभेड़ों की एक पूरी सीरीज चली है. संदिग्धों को मुकदमे के लिए अदालतों के सामने लाने के बजाय मौत के घाट उतार दिया जा रहा था. संपादकीय में कहा गया है कि ऐसी (एक्ट्रा ज्युडिशियल) हत्याएं अवैध हैं.

मस्जिदों पर

येरुशलम में रमज़ान के दौरान यहूदियों के लिए भी पवित्र मानी जाने वाली टेंपल माउंट पर बनी अल-अक्सा मस्जिद को लेकर इस्राइलियों और फ़िलिस्तीनियों के बीच गतिरोध, उर्दू प्रेस में सप्ताह के अधिकांश समय तक प्रमुखता से छाई रही. पिछले हफ्ते, इजरायली बलों ने मस्जिद परिसर पर धावा बोल दिया था और फिलिस्तीनियों को जबरन खाली कर दिया था, जिससे कम से कम एक दर्जन घायल हो गए थे. कार्रवाई ने कई बड़ी घटनाओं को जन्म दिया.

9 अप्रैल को अपने संपादकीय में, सहारा ने भारत से संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) में फिलिस्तीन का समर्थन करने का आह्वान किया. संपादकीय में कहा गया है कि आज की स्थिति में, इस तरह का समर्थन देश की मध्य पूर्व रणनीति के लिए अच्छा होगा, विशेष रूप से इस क्षेत्र में चीन के बढ़ते प्रभाव के आलोक में.


यह भी पढ़ेंः ‘लोग हर समस्या को धर्म के चश्मे से देखने के आदी हैं’ – अभद्र भाषा पर उर्दू प्रेस


इसमें कहा गया है कि चीन ने ईरान और सऊदी अरब के बीच तालमेल बिठाया है, जो मध्य पूर्व में अपने प्रभाव क्षेत्र का विस्तार कर रहा है. जाहिर है, जैसे-जैसे चीन का प्रभाव क्षेत्र वहां बढ़ेगा, अमेरिका का दायरा कम होता जाएगा.

संपादकीय में कहा गया है कि ऐसे समय में, भारत द्वारा फिलिस्तीन के पक्ष में खड़े होने से उसे मध्य पूर्व के साथ जुड़ने में मदद मिलेगी. बदले में, यह चीन को भारत के खिलाफ किसी भी आक्रामक कार्रवाई से पहले दो बार सोचने के लिए मजबूर करेगा.

10 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) ने मुसलमानों के लिए अल-अक्सा मस्जिद पर स्पष्ट रूप से दावा करते हुए एक बयान जारी किया था और इज़राइल के दावों को खारिज कर दिया था. इस्राइल ने बयान में कहा, “इन घृणित और निंदनीय हमलों के नतीजों के लिए पूरी तरह से उत्तरदायी था जो क्षेत्र में तनाव, हिंसा और अस्थिरता को बढ़ावा देगा.” इसमें यह भी कहा गया है कि “पूरी अल-अक्सा मस्जिद और इसका परिसर विशेष रूप से मुसलमानों के लिए पूजा स्थल है”.

अन्य मस्जिदों ने भी उर्दू प्रेस में सुर्खियां बटोरीं.

8 अप्रैल को, रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली वक्फ बोर्ड की प्रबंधन समिति को सुनवाई की अनुमति देने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देने वाली एक याचिका को खारिज कर दिया था, जो महरौली में मुगल मस्जिद में नमाज अदा करने पर प्रतिबंध चाहती है. मस्जिद कुतुब मीनार परिसर के प्रवेश द्वार पर स्थित है और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में आती है.

11 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट 14 अप्रैल को वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद में वजू के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की मांग वाली याचिका पर सुनवाई के लिए सहमत हो गया है. याचिका में रमजान के दौरान नमाज पढ़ने वालों की संख्या में वृद्धि के आलोक में इन व्यवस्थाओं की मांग की गई है.

इसी अखबार के एक अन्य लेख में बताया गया है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सरकारी जमीन पर नमाज पढ़ने और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल करने के लिए 28 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इस खबर को सियासत में भी पहले पन्ने पर जगह मिली.

उसी दिन एक तीसरी रिपोर्ट में कहा गया कि सीएनएन के अनुसार, न्यू जर्सी के पैटर्सन में उमर मस्जिद के एक इमाम सैयद अल-नकीब को छुरा घोंपा गया था लेकिन उनकी हालत स्थिर थी. मस्जिद के प्रवक्ता अब्दुल हमदान ने कहा है कि हमला तब हुआ जब हमलावर नमाज के लिए मस्जिद में था.

उसी दिन एक चौथी खबर में कहा गया कि अल्जीरिया में एक इमाम वालिद महसस को प्रार्थना के दौरान उस पर चढ़ने वाली बिल्ली के प्रति दयालुता दिखाने के लिए एक उत्सव समारोह में आमंत्रित किया गया था. यह तब हुआ जब बिल्ली का उनके ऊपर चढ़ने का एक वीडियो वायरल हुआ.

चुनाव

कर्नाटक और उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों ने भी इस सप्ताह सुर्खियां बटोरीं.

10 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि यूपी के 760 स्थानीय निकायों के चुनाव दो चरणों – 4 मई और 11 मई में होंगे. प्रत्येक चरण में नौ जिलों में मतदान होगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि मतपत्रों की गिनती 13 मई को की जाएगी. उसी दिन, अखबार में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ का बयान छपा, जिसमें लोगों से कमल खिलने में मदद करने का आग्रह किया गया था – पहले स्थानीय निकाय चुनावों में और फिर 2024 के आम चुनावों में.

11 अप्रैल को, सियासत और सहारा ने रिपोर्ट दी कि भारत के चुनाव आयोग ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को एक राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा दिया है.

13 अप्रैल को, सहारा और इंकलाब ने बताया कि भाजपा द्वारा कर्नाटक विधानसभा चुनावों के लिए 189 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करने के बाद, टिकट से वंचित मौजूदा विधायकों के समर्थक विरोध प्रदर्शन कर रहे थे.

कर्नाटक की 224 सदस्यीय विधानसभा में 10 मई को मतदान होने जा रहा है. वोटों की गिनती 13 मई को होगी.

साथ ही 13 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि कर्नाटक के पूर्व उपमुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी ने अथानी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने के लिए टिकट से इनकार किए जाने के बाद विधान परिषद के सदस्य और भाजपा के एक प्रमुख सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था.

उसी दिन, अख़बार में रिपोर्ट छपी कि भाजपा नेता यशपाल सुवर्णा – पार्टी की सबसे मुखर एंटी-हिजाब आवाज़ – को उडुपी विधानसभा क्षेत्र से टिकट दिया गया था. सुवर्णा के लिए रास्ता बनाने के लिए भाजपा ने अपने मौजूदा विधायक के रघुपति भट को छोड़ दिया.

विरोध

कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की नरेंद्र मोदी सरकार की आलोचना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख शरद पवार द्वारा हिंडनबर्ग मामले में अडानी समूह का बचाव, और राहुल गांधी की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के साथ मुलाकात ने भी पहले पन्ने की सुर्खियां बटोरीं.

10 अप्रैल को, इंकलाब ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल को 2024 के आम चुनाव के लिए किसी भी विपक्षी गठबंधन में कांग्रेस की केंद्रीय भूमिका की वकालत करते हुए पहले पन्ने पर प्रमुखता से छापा. सिब्बल, जिन्होंने पिछले मई में पार्टी के साथ मतभेदों का हवाला देते हुए कांग्रेस छोड़ दी थी, ने फिर भी कहा है कि रिपोर्ट के अनुसार, बीजेपी से लड़ने के किसी भी गठबंधन के प्रयास के केंद्र में होना चाहिए.

उसी दिन, अखबार ने राजस्थान में अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ कांग्रेस नेता सचिन पायलट के एक दिन के उपवास की सूचना दी. पायलट, जिनका राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा है, ने मांग की है कि सरकार भ्रष्टाचार के मामलों में भाजपा नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई करे. रिपोर्ट में कहा गया है कि राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए अभी कुछ महीने बाकी हैं, ऐसा लगता है कि राज्य इकाई में सब कुछ ठीक नहीं है.


यह भी पढ़ेंः जब भी राहुल सरकार की नाकामियों को उजागर करते हैं तो BJP उन पर हमला करती है- उर्दू प्रेस 


11 अप्रैल को, इंकलाब ने अपना संपादकीय एनसीपी प्रमुख शरद पवार द्वारा अडानी समूह के समर्थन को समर्पित किया.

जनवरी में, अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग ने समूह पर “स्टॉक में हेरफेर और अकाउंटिंग की धोखाधड़ी” का आरोप लगाया था जिसका कि भारतीय कंपनी ने इनकार किया है.

इंकलाब ने अपने संपादकीय में कहा कि निश्चित रूप से यह बताना मुश्किल है कि बयान देते समय पवार के मन में क्या था. संपादकीय ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि टिप्पणी राजनीतिक लाभ का एक कार्य था, जो संभावित रूप से विपक्षी गठबंधन को नुकसान पहुंचा सकती थी.

संपादकीय में कहा गया है, “लेकिन, हम उन लोगों के साथ हैं जिन्हें लगता है कि पवार के बयान से केंद्र सरकार और सत्ताधारी पार्टी को राहत मिली है, जिसने संसद में एक मिनट के लिए भी अडानी मुद्दे पर चर्चा नहीं करने की पूरी कोशिश की है.”

12 अप्रैल को, सहारा ने द हिंदू के एक लेख में सोनिया गांधी द्वारा मोदी सरकार की आलोचना का जिक्र किया.

अपने लेख में गांधी ने मोदी सरकार पर संसद में विपक्षी आवाजों को दबाने, एजेंसियों का दुरुपयोग करने, मीडिया की आजादी खत्म करने और देश में नफरत और हिंसा का माहौल पैदा करने का आरोप लगाया.

गांधी ने अपने लेख में कहा, “मोदी के बयान” या तो दिन के सबसे जरूरी, महत्वपूर्ण मुद्दों को नजरअंदाज करते हैं, या इन मुद्दों से ध्यान हटाने या ध्यान भटकाने के लिए हैं.

लेख में कहा गया है कि मोदी सरकार, “भारत के लोकतंत्र के सभी तीन स्तंभों को व्यवस्थित रूप से खत्म कर रही है” और विपक्ष को “बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और सामाजिक विभाजन और अडाणी जैसे मुद्दों को उठाने से रोकने के लिए” सरकार की एक सोची समझी रणनीति थी”.

सहारा के लेख में गांधी के हवाले से कहा गया है कि यह चुप्पी भारत की सबसे महत्वपूर्ण समस्याओं का समाधान नहीं कर सकती है और उनकी सरकार के कामकाज से लाखों लोगों का जीवन प्रभावित होता है.

13 अप्रैल को सहारा और इंकलाब दोनों ने प्रमुखता से राहुल गांधी, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके डिप्टी तेजस्वी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर बैठक के बारे में रिपोर्ट किया. सहारा ने कुमार के हवाले से कहा कि विपक्षी गठबंधन पर चर्चा हुई और अधिक से अधिक पार्टियों को साथ लाने के प्रयास किए जा रहे हैं.

इस बीच, राहुल गांधी ने इसे विपक्ष को एकजुट करने के लिए एक “ऐतिहासिक” कदम बताया.

13 अप्रैल को सियासत ने अपने संपादकीय में कहा कि यह बैठक विपक्षी पार्टियों को एकजुट करने के प्रयासों में एक बड़ी सफलता हो सकती है, बशर्ते सभी नेता एक ही उद्देश्य के लिए प्रयास करें. संपादकीय में कहा गया है कि प्रयास बंद न करें और उत्पन्न होने वाले किसी भी मतभेद को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करें.

भारत में मुसलमानों पर सीतारमण

12 अप्रैल को, सहारा और सियासत दोनों ने बताया कि अमेरिका स्थित पीटरसन इंस्टीट्यूट फॉर इंटरनेशनल इकोनॉमिक्स (पीआईआईई) में एक कार्यक्रम में, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा था: “सुनने के बजाय भारत में क्या हो रहा है, इस पर एक नज़र डालें.” धारणाएं उन लोगों द्वारा बनाई जा रही हैं जो जमीन पर भी नहीं गए हैं और जो रिपोर्ट तैयार करते हैं”.

वह वहां निवेश पर भारत की ‘नकारात्मक पश्चिमी धारणाओं’ के प्रभाव के बारे में पूछे गए एक सवाल का जवाब दे रही थीं. सहारा की रिपोर्ट की हेडलाइन थी: ‘तो क्या इतनी बढ़ जाएगी इनकी आबादी? मुसलमानों के खिलाफ हिंसा के सवाल पर वित्त मंत्री सीतारमन का तर्क.

(संपादनः शिव पाण्डेय)
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः एक पीढ़ी अहम ऐतिहासिक ज्ञान से वंचित हो जाएगी: NCERT के बदलावों पर उर्दू प्रेस


 

share & View comments