scorecardresearch
Thursday, 10 October, 2024
होमसमाज-संस्कृतिएक पीढ़ी अहम ऐतिहासिक ज्ञान से वंचित हो जाएगी: NCERT के बदलावों पर उर्दू प्रेस 

एक पीढ़ी अहम ऐतिहासिक ज्ञान से वंचित हो जाएगी: NCERT के बदलावों पर उर्दू प्रेस 

पेश है दिप्रिंट का राउंड-अप कि कैसे उर्दू मीडिया ने पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न समाचार संबंधी घटनाओं को कवर किया और उनमें से कुछ ने इसके बारे में किस तरह का संपादकीय रुख इख्तियार किया.

Text Size:

नई दिल्ली: नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग (एनसीईआरटी) के विवादास्पद स्कूल की किताबों में बदलाव और हटाने को इस सप्ताह उर्दू प्रेस में व्यापक रूप से कवर किया गया, हालांकि संसदीय हंगामा और बजट सत्र स्थगित होना सबसे चर्चित विषय रहा.

अपनी नवीनतम समीक्षा में, एनसीईआरटी ने कुछ विवादास्पद बदलाव किए हैं, जिनमें कुछ मुगलों और महात्मा गांधी की हत्या से संबंधित हैं. इन परिवर्तनों की नरेंद्र मोदी सरकार के आलोचकों द्वारा व्यापक रूप से निंदा की गई है.

इस बीच, संसद का बजट सत्र गतिरोध में बिना किसी सफलता के समाप्त हो गया लेकिन उर्दू अखबारों का इस पर थोड़ा अलग विचार था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता को कैसे देख सकती है – संसद के न चलने का अहम मुद्दों में से एक रहा है.

इस सप्ताह शामिल किए गए अन्य मुद्दों में इज़राइली पुलिस द्वारा यरूशलम में अल-अक्सा मस्जिद पर धावा बोलना और रामनवमी पर भारत भर में विभिन्न स्थानों पर हुई सांप्रदायिक हिंसा शामिल है.

पेश है दिप्रिंट का राउंड-अप कि कैसे उर्दू मीडिया ने पिछले सप्ताह के दौरान विभिन्न समाचार संबंधी घटनाओं को कवर किया और उनमें से कुछ ने इसके बारे में किस तरह का संपादकीय रुख इख्तियार किया.


यह भी पढ़ेंः शहबाज़ शरीफ अमन की बात कर रहे हैं- पाकिस्तान को पाकिस्तान के जिम्मे छोड़, भारत रहे चुप


एनसीईआरटी और बदलाव

12वीं कक्षा की इतिहास, राजनीति विज्ञान और हिंदी किताबों से एनसीईआरटी के बदलाव और हटाने को व्यापक रूप से कवर किया गया था.

4 अप्रैल को सहारा की मुख्य रिपोर्ट अपने पहले पन्ने पर बदलाव के बारे में थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि इतिहास की किताबों से मुगल साम्राज्य पर एक चैप्टर हटा दिया गया था और हिंदी पुस्तक से कुछ कविताएं और पैराग्राफ भी काट दिए गए थे.

5 अप्रैल को एक संपादकीय में सहारा के संपादकीय में कहा गया है कि केवल समय ही बताएगा कि पाठ्यक्रम में ये बदलाव क्या परिणाम लाएंगे, लेकिन वे निश्चित रूप से यह सुनिश्चित करेंगे कि एक पीढ़ी न केवल भारत के इतिहास के महत्वपूर्ण तथ्यों और घटनाओं के बारे में ज्ञान से वंचित रहेगी, बल्कि अन्य देशों की उन घटनाओं के बारे में भी जिन्होंने दुनिया को आकार देने में भूमिका निभाई.

संपादकीय में आगे लिखा कि हमारे बच्चे न केवल अनैतिक गठजोड़, साम्राज्यवाद, सैन्यवाद और राष्ट्रवाद के हानिकारक प्रभावों से वंचित होंगे, जो प्रथम विश्व युद्ध का कारण बने, वे दुनिया को बदलने वाली औद्योगिक क्रांति के कारणों के ज्ञान से भी वंचित होंगे.

6 अप्रैल को, सहारा ने एनसीईआरटी की कवायद की कांग्रेस की आलोचना की सूचना दी. रिपोर्ट में कांग्रेस के हवाले से कहा गया है कि जो लोग इतिहास को तोड़-मरोड़ कर पेश करने की कोशिश करते हैं, वे खुद इतिहास के कूड़ेदान में जाते हैं.

संसद गतिरोध

जब संसद का बाधित बजट सत्र समाप्त हुआ, तो सप्ताह भर गतिरोध पहले पन्नों पर छाया रहा.

सभी तीन प्रमुख उर्दू पत्रों – रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा, सियासत, और इंकलाब – ने अडानी-हिंडनबर्ग विवाद की संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग के साथ-साथ विपक्ष के तिरंगा मार्च की ख़बर भी दी.

1 अप्रैल को रोज़नामा राष्ट्रीय सहारा ने अपने पहले पन्ने पर रिपोर्ट किया कि निर्दलीय सांसद कपिल सिब्बल ने कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के ‘थैंक यू जर्मनी’ वाले ट्वीट का विरोध करते हुए कहा कि विदेशों से समर्थन लेने की कोई आवश्यकता नहीं है. सिंह कांग्रेस नेता राहुल गांधी की अयोग्यता पर जर्मनी के बयान पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.

आपराधिक मानहानि के एक मामले में दोषी पाए जाने और दो साल की जेल की सजा सुनाए जाने के बाद गांधी को पिछले महीने संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया था. उनकी अयोग्यता संसद के गतिरोध के कारकों में से एक थी.

2 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि विपक्ष ने कहा था कि वह अडानी समूह के बारे में अमेरिकी शॉर्टसेलर हिंडनबर्ग के दावों की संयुक्त संसदीय समिति की जांच की मांग करना जारी रखेगा. सियासत ने भी कांग्रेस के बयान को पहले पन्ने पर छापा.

इस साल जनवरी में, न्यूयॉर्क स्थित हिंडनबर्ग ने अडानी समूह पर धोखाधड़ी और स्टॉक हेरफेर का आरोप लगाया था.

2 अप्रैल को एक संपादकीय में, सियासत ने लिखा कि भाजपा ने गांधी की अयोग्यता के बाद विपक्षी एकता की सीमा का अंदाजा नहीं लगाया होगा, यहां तक कि उन पार्टियों के साथ भी जो आम तौर पर इस कदम का विरोध करने वाली कांग्रेस के खिलाफ हैं.

संपादकीय में कहा गया है कि यह और तथ्य यह है कि गांधी कई राज्यों में विधानसभा चुनावों से पहले जनता की सहानुभूति बटोर रहे हैं, जिससे भाजपा चिंतित है.

3 अप्रैल को, इंकलाब ने अपने पहले पन्ने पर बताया कि द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के तत्वावधान में उस दिन दिल्ली में विपक्षी दलों की एक सभा होने वाली थी.

सियासत ने 4 अप्रैल को अपने पहले पन्ने पर खबर दी थी कि गांधी की दोषसिद्धि के खिलाफ अपील पर 13 अप्रैल को सुनवाई होगी और इस दौरान उन्हें जमानत दे दी गई थी.

7 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि अंतिम दिन भी, जब संसद के दोनों सदनों को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया, व्यवधानों ने कार्यवाही को प्रभावित किया. अखबार ने कहा कि आठ बिल पेश किए गए और छह पारित किए गए, यह कहते हुए कि लोकसभा ने आवंटित समय के 34 प्रतिशत और राज्यसभा ने केवल 24 प्रतिशत के लिए काम किया था.

चीन ने अरुणाचल प्रदेश में स्थानों का ‘नाम बदला’

5 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में 11 स्थानों के ‘मानकीकृत’ नाम जारी किए हैं – पांच साल में तीसरी बार. रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन ने पहले 2021 में 15 और 2017 में छह स्थानों का नाम बदला था.

रिपोर्ट में कहा गया है कि अरुणाचल की राजधानी ईटानगर के पास एक क्षेत्र का भी ‘नाम बदला’ गया था.

उसी दिन अपने संपादकीय में, सियासत ने लिखा कि हालांकि भारत और चीन के बीच सीमा विवाद नया नहीं है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में बीजिंग ने तेजी से आक्रामक रुख अपनाया है. संपादकीय में कहा गया है कि खबरों के मुताबिक, चीन ने अरुणाचल प्रदेश की सीमा पर सैकड़ों किलोमीटर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है और अपने लिए गांवों का दावा किया है, यहां तक कि सैन्य प्रतिष्ठान भी बनाए हैं.

संपादकीय में कहा गया है कि हालांकि सीमा पर संघर्ष के बाद तनाव कम करने के प्रयास किए गए हैं, लेकिन चीन समय-समय पर ‘लाल आंखों से’ भारत को धमकाना जारी रखता है. इसमें यह भी कहा गया है कि बीजिंग अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हवाई अड्डों का निर्माण कर रहा है.


यह भी पढ़ेंः उर्दू प्रेस ने पूर्व SC जज के हवाले से कहा- ‘बाबरी फैसले ने ज्ञानवापी जैसे समान मुकदमों की झड़ी लगा दी है’


रामनवमी हिंसा

रामनवमी (30 मार्च) के दिन देश के कई हिस्सों में हुई साम्प्रदायिक हिंसा और उसके परिणाम उर्दू प्रेस की सुर्खियां बटोरीं.

3 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के ऊना में रामनवमी पर एक महिला पर अभद्र भाषा का मामला दर्ज किया गया था. अख़बार ने बताया कि एक साम्प्रदायिक झड़प में दो लोगों के घायल होने के बाद दंगे के आरोप में 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया था.

5 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि रामनवमी पर हुई हिंसा के बाद, 3 अप्रैल की देर रात हुगली में एक बार फिर से झड़पों की सूचना मिली थी और हुगली के रसरा रेलवे स्टेशन के बाहर पथराव की सूचना मिली थी. रिपोर्ट में कहा गया है कि पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

अगले दिन, अख़बार ने बताया कि रामनवमी की झड़पों को देखते हुए केंद्र सरकार ने राज्यों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था कि हनुमान जयंती पर कोई हिंसा न हो.

सहारा ने अपने संपादकीय में लिखा है कि त्योहारों पर हिंसा की बढ़ती घटनाएं देश में शांति और व्यवस्था को भंग कर रही हैं और मुसलमानों में भय और दहशत पैदा कर रही हैं. बंगाल चिंता का एक विशेष कारण है, संपादकीय में लिखा है कि रामनवमी पर राज्य से हिंसा की भीषण घटनाएं हुईं.

संपादकीय में कहा गया है कि ममता बनर्जी सरकार का दावा है कि बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा हिंसा और झड़पें की जा रही हैं, जबकि भाजपा का कहना है कि अपनी हालिया हार से चिंतित तृणमूल कांग्रेस ध्रुवीकरण और मुसलमानों के वोट पाने के लिए हिंदू-मुस्लिम संघर्ष को उकसा रही है.

उसी दिन, सियासत ने रामनवमी हिंसा के आलोक में 57 इस्लामिक देशों के संगठन इस्लामिक सहयोग संगठन की ओर से एक बयान जारी किया। अपने बयान में ओआईसी ने भारत में मुसलमानों के खिलाफ हो रही हिंसा पर चिंता जताई.

इजरायली पुलिस फायरिंग

6 अप्रैल को अपने पहले पन्ने पर, सियासत ने बताया कि इजरायली पुलिस ने विवादित अल-अक्सा मस्जिद में नमाजियों पर ‘भयानक हमला’ किया था. रिपोर्ट में घटना की तस्वीर थी.

इज़राइली पुलिस ने 5 अप्रैल को मस्जिद पर छापा मारा था और सैकड़ों फ़िलिस्तीनियों को गिरफ्तार किया था – एक ऐसा विकास जिसने अरब दुनिया की निंदा की थी.

7 अप्रैल को, सहारा ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) ने इज़राइल के खिलाफ एक कड़े प्रस्ताव को अपनाया था.

(उर्दूस्कोप को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ेंः बीजेपी ने किया दरकिनार, ‘विचारधारा’ को लेकर परिवार ने बनाई दूरी- वरुण गांधी होने की मुश्किलें


 

share & View comments