scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशयूपीएससी एक अक्टूबर से शताब्दी समारोह शुरू करेगा

यूपीएससी एक अक्टूबर से शताब्दी समारोह शुरू करेगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) अपनी स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर साल भर चलने वाले कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन करेगा। एक आधिकारिक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई। शताब्दी समारोह एक अक्टूबर से शुरू होगा और एक अक्टूबर, 2026 तक जारी रहेगा।

बयान के मुताबिक, इस संबंध में निर्णय हाल ही में यूपीएससी अध्यक्ष अजय कुमार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में लिया गया।

कुमार ने कहा, “स्थापना के बाद से यूपीएससी पारदर्शिता, निष्पक्षता और योग्यता का प्रतीक रहा है। यूपीएससी सरकारी सेवाओं में वरिष्ठ स्तर के पदों के लिए कठोर और निष्पक्ष प्रक्रिया के माध्यम से सबसे योग्य उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करता है।”

समारोह के हिस्से के रूप में यूपीएससी राष्ट्र के प्रति आयोग की सेवा का प्रतीक एक लोगो और एक टैगलाइन जारी करने की योजना बना रहा है।

शताब्दी वर्ष के दौरान विभिन्न नयी पहल और सुधारों को लागू करने की भी योजना बनाई जा रही है।

भारत सरकार अधिनियम, 1919 के प्रावधानों और ली आयोग (1924) की सिफारिशों के बाद एक अक्टूबर, 1926 को भारत में लोक सेवा आयोग की स्थापना की गई।

बाद में इसका नाम संघीय लोक सेवा आयोग (1937) रखा गया और 26 जनवरी, 1950 को भारतीय संविधान को अपनाने के साथ इसका नाम बदलकर संघ लोक सेवा आयोग कर दिया गया।

यूपीएससी, सरकारी नौकरियों के लिए विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है, जिनमें भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस), भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारियों का चयन करने के लिए प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा भी शामिल है।

भाषा जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments