(पायल बनर्जी)
नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएसएससी) ने भारतीय फार्माकोपिया आयोग (आईपीसी) के सचिव सह वैज्ञानिक निदेशक राजीव सिंह रघुवंशी को डीसीजीआई का नया प्रमुख बनाने की सिफारिश की है।
अधिकारियों ने कहा कि बीएचयू-आईटी (नया नाम आईआईटी-बीएचयू) के पूर्व छात्र रघुवंशी वर्तमान भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) डॉ. वी. जी. गोस्वामी का स्थान लेंगे जिनकी विस्तारित सेवा अवधि फरवरी मध्य में खत्म हो जाएगी।
यूपीएससी की सिफारिश को अभी स्वास्थ्य मंत्रालय से अनुमति मिलनी बाकी है। यहां से अनुमति मिलने के बाद इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट की नियुक्ति समिति के पास अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
यूपीएससी की ओर से पिछले हफ्ते आयोजित साक्षात्कार में डॉ. सोमानी, डॉ. रघुवंशी और डॉ. जय प्रकाश (वरिष्ठ प्रमुख वैज्ञानिक अधिकारी, आईपीसी) शामिल हुए थे।
स्वास्थ्य मंत्रालय को यूपीएससी ने बताया कि पात्र अधिकारियों के प्राप्त बायोडाटा के आकलन और 27 जनवरी को उनसे व्यक्तिगत बातचीत के आधार पर उसने डॉ. राजीव सिंह रघुवंशी को संविदा आधार पर संक्षिप्त अवधि के लिए डीसीजीआई के पद पर नियुक्त करने की सिफारिश की।
डॉ. रघुवंशी 16 फरवरी, 2021 को आईपीसी में सचिव-सह-वैज्ञानिक निदेशक के रूप में नियुक्त हुए।
उन्होंने वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज (मौजूदा नाम आईआईटी-बीएचयू) से स्नातक और परास्नातक की पढ़ाई पूरी की और बाद में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इम्यूनोलॉजी, नयी दिल्ली से पीएचडी की उपाधि ली।
रैनबैक्सी लैबोरेटरी में 12 साल तक सेवा देने के बाद वह डॉ. रेड्डीस लैबोरेटरी में चले गये जहां उन्होंने 11 साल तक काम किया।
डॉ. रघुवंशी को 14 अमेरिकी पेटेंट प्रदान किये गये। डॉ. रेड्डीस लैब ने उन्हें दो बार ‘डॉ. रेड्डीस उत्कृष्टा अवार्ड’ से सम्मानित किया।
भाषा
संतोष माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.