नयी दिल्ली, 23 मई (भाषा) संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए 25 मई को चुनिंदा दिल्ली मेट्रो लाइन पर सेवाएं निर्धारित समय से पहले शुरू होंगी। दिल्ली मेट्रो रेल निगम लिमिटेड (डीएमआरसी) ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
डीएमआरसी ने कहा कि लाइन-7 (पिंक लाइन), लाइन-8 (मैजेंटा लाइन) और लाइन-9 (ग्रे लाइन) पर टर्मिनल स्टेशनों से सेवाएं रविवार की सुबह सात बजे के सामान्य समय के बजाय सुबह छह बजे शुरू होंगी। इस कदम से अभ्यर्थियों को समय पर अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में मदद मिलेगी।
डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने एक बयान में कहा, ‘‘यह व्यवस्था इस रविवार को यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए की जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि पिंक लाइन पर मजलिस पार्क, मजलिस पार्क-शिव विहार, शिव विहार और मौजपुर-बाबरपुर से सुबह छह बजे अपने संबंधित टर्मिनल स्टेशनों की ओर सेवाएं शुरू होंगी। उन्होंने कहा कि इसी तरह, मैजेंटा लाइन पर जनकपुरी पश्चिम और बॉटनिकल गार्डन से ट्रेनों का परिचालन सुबह छह बजे शुरू होगा। हालांकि, कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से सेवाएं सुबह पांच बजकर 50 मिनट पर शुरू होंगी।
उन्होंने बताया कि ग्रे लाइन पर ढांसा बस स्टैंड और द्वारका टर्मिनल दोनों से सेवाएं सुबह छह बजे शुरू होंगी।
डीएमआरसी ने कहा कि अन्य सभी मेट्रो लाइन पर ट्रेन का परिचालन रविवार के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा।
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.