scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशचार माह में तैयार हो जाएगा उप्र का पहला राज्य होटल प्रबंधन संस्थान

चार माह में तैयार हो जाएगा उप्र का पहला राज्य होटल प्रबंधन संस्थान

Text Size:

गोरखपुर (उप्र), 20 मई (भाषा) आतिथ्य क्षेत्र में कुशल पेशेवरों की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गोरखपुर में बनाए जा रहे उत्तर प्रदेश के पहले राज्य होटल प्रबंधन संस्थान (एसआईएचएम) का निर्माण अगले चार महीनों में पूरा हो जाने की संभावना है।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, पिछले कुछ सालों में गोरखपुर का पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र तेजी से आगे बढ़ा है और हाल के सालों में यहां कई बड़े ब्रांड के होटल व रेस्तरां खुले हैं और कई खुलने की प्रक्रिया में हैं।

मुख्यमंत्री के निर्देश पर गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) के कार्यालय के सामने बन रहे एसआईएचएम का निर्माण 85 प्रतिशत से अधिक तक पूरा हो चुका है।

बयान के मुताबिक, आगामी सितंबर माह तक इसका निर्माण पूरा हो जाएगा और अगले शिक्षण सत्र से यहां होटल एवं पर्यटन प्रबंधन से जुड़े डिप्लोमा और डिग्री के पाठ्यक्रम संचालित होने लगेंगे।

एसआईएचएम पर्यटन विभाग की परियोजना है। इसका निर्माण कार्यदायी संस्था के रूप में ‘सी एंड डीएस यूनिट-14’ द्वारा कराया जा रहा है।

बयान के अनुसार, 43.38 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना पर निर्माण कार्य 26 सितंबर 2023 को शुरू हुआ था। वर्तमान समय में 35 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि खर्च कर 85 प्रतिशत से अधिक कार्य पूरे कर लिए गए हैं और इसी साल 25 सितंबर तक शेष कार्य पूरे किए जाने का लक्ष्य है।

पर्यटन विभाग के उप निदेशक रविंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरी कोशिश की जा रही है कि एसआईएचएम का निर्माण कार्य सितंबर माह तक पूरा कर लिया जाए।

उनके मुताबिक, इसके साथ ही अगले शैक्षिक सत्र से यहां वैश्विक मांग के अनुरूप होटल, पर्यटन और आतिथ्य प्रबंधन के पाठ्यक्रम शुरू कर दिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इसमें पाठ्यक्रम शुरू होने के बाद युवाओं को रोजगारपरक पढ़ाई के लिए नए विकल्प मिल जाएंगे।

भाषा सलीम नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments