scorecardresearch
Tuesday, 26 November, 2024
होमदेशउपचुनाव नतीजे को लेकर पलक्कड़ नगरपालिका में हंगामा

उपचुनाव नतीजे को लेकर पलक्कड़ नगरपालिका में हंगामा

Text Size:

पलक्कड़ (केरल), 26 नवंबर (भाषा) पलक्कड़ में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित नगरपालिका में मंगलवार को हाल के विधानसभा उपचुनाव के परिणाम को लेकर भाजपा, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस पार्षदों के बीच कहासुनी हुई।

हाल के पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस नीत संयुक्त लोकतांत्रिक मोर्चा (यूडीएफ) के राहुल ममकूटाथिल ने शानदार विजय हासिल की जबकि भाजपा नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) प्रत्याशी तथा माकपा नीत वाम लोकतांत्रिक मोर्चा प्रत्याशी क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

जब नगरपालिका बैठक चल रही थी, तब उपचुनाव के परिणाम और पिछले चुनाव की तुलना में भाजपा को इस बार कम वोट मिलने को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच वाकयुद्ध शुरू हो गया।

उनके बीच कहासुनी तब शुरू हुई जब माकपा पार्षदों ने सवाल किया कि इस बात भाजपा के वोट कहां चले गये।

भाजपा पार्षदों ने पलटवार करते हुए प्रश्न किया कि माकपा के सदस्य किस अधिकार से उनके अंदरूनी विषयों के बारे में पूछ रहे हैं।

तीनों दलों के बीच कहासुनी धक्कामुक्की में बदल गयी।

टेलीविजन पर प्रसारित फुटेज में देखा जा सकता है कि नाराज पार्षद एक दूसर के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं और अपने विरोधियों के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे हैं।

अध्यक्ष प्रमीला शशिधरन ने पार्षदों ने बार-बार अपने सीट पर जाने का अनुरोध किया लेकिन उनके अनुरोध का कोई असर नहीं हुआ।

सदन में सदस्यों के अपने सीट पर लौटने एवं शांति कायम होने में कुछ वक्त लगा।

हाल के पलक्कड़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को मिले मतों में काफी गिरावट को लेकर सोमवार को स्थानीय पार्टी नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और प्रत्याशी के चयन को लेकर सवाल उठाते हुए प्रदेश पार्टी अध्यक्ष के सुरेंद्रन की आलोचना की। सुरेंद्रन को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का समर्थन प्राप्त है।

इस उपचुनाव में भाजपा के कृष्णकुमार को 39,549 वोट (28.63 प्रतिशत), कांग्रेस प्रत्याशी ममकूटाथिल को 58,389 मत (42.27 प्रतिशत) और माकपा समर्थित पी सरीन को 37,293 (27 प्रतिशत) मत मिले।

भाषा

राजकुमार अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments