scorecardresearch
Saturday, 4 January, 2025
होमदेशसीजीएचएस की उन्नत वेबसाइट चालू, लाभार्थी सीधे विशेषज्ञ से परामर्श ले सकेंगे

सीजीएचएस की उन्नत वेबसाइट चालू, लाभार्थी सीधे विशेषज्ञ से परामर्श ले सकेंगे

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जनवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को 40 लाख से अधिक लाभार्थियों के लिए स्वास्थ्य सेवाओं और टेली-परामर्श सुविधा तक आसान पहुंच प्रदान करने के उद्देश्य से नयी सीजीएचएस वेबसाइट और मोबाइल ऐप का उद्घाटन किया।

उन्होंने कहा कि टेली-परामर्श की नई सुविधा के साथ, केंद्र सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) के लाभार्थी सीधे विशेषज्ञ की सलाह ले सकते हैं।

मंत्री ने कहा कि एक मोबाइल ऐप से जुड़ी सीजीएचएस वेबसाइट भारत की बढ़ती डिजिटल पैठ को पूरा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण और सामयिक कदम है।

मांडविया ने कहा, “वेबसाइट में कई अद्यतन विशेषताएं हैं जो 40 लाख से अधिक लाभार्थियों (सेवा में और सेवानिवृत्त कर्मियों दोनों) को उनके घरों से उसी समय जानकारी उपलब्ध कराकर लाभान्वित करेंगी।”

उन्होंने कहा कि यह सुविधा घर से बाहर निकलने का जोखिम उठाए बिना लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं वितरित करने में सक्षम होगी, और यह कोविड-19 महामारी के दौरान अभिनव कदम है। उन्होंने कहा कि यह भारत की बढ़ती डिजिटल पैठ द्वारा संचालित एक महत्वपूर्ण और सामयिक कदम है।

मंत्री ने कहा कि संशोधित वेबसाइट के साथ सेवाओं का दायरा बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि इन बेहतर सुविधाओं के साथ, सीजीएचएस का लक्ष्य विभिन्न सुविधाएं प्रदान करने में आसानी के साथ लाभार्थियों तक अपनी पहुंच को और बढ़ाना है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments