scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमदेशउप्र : झांसी में पारिवारिक विवाद में अपनी दादी की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

उप्र : झांसी में पारिवारिक विवाद में अपनी दादी की हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

Text Size:

झांसी, 19 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने अपनी दादी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मऊरानीपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मऊरानीपुर क्षेत्र के ग्राम बसरिया निवासी मानवेंद्र शुक्रवार रात करीब 10:30 बजे कहीं से शराब के नशे में धुत होकर आया तथा अपनी चाची के घर जाकर उनसे झगड़ा करने लगा।

उन्होंने बताया कि यह देख निकट एक अन्य घर में रहने वाली मानवेंद्र की दादी मन्नू देवी (65) जब बीच-बचाव के लिए आयी तो उसने धारदार हथियार से अपनी दादी पर ही हमला कर दिया और घर के बाहर कुंडी लगाकर वहां से फरार हो गया।

सीओ ने बताया कि इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई मन्नू देवी की देर रात मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने आज सुबह हमलावर मानवेंद्र को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इस संबंध में परिजनों ने मानवेंद्र के अलावा दो अन्य लोगों के खिलाफ भी प्राथमिकी दर्ज कराई है। सीओ ने कहा कि पुलिस मामले में अग्रिम कानूनी कार्रवाई कर रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments