scorecardresearch
Monday, 18 August, 2025
होमदेशउप्र : गाजियाबाद में सड़क हादसे में महिला दारोगा की मौत

उप्र : गाजियाबाद में सड़क हादसे में महिला दारोगा की मौत

Text Size:

गाजियाबाद, 18 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कवि नगर इलाके में एक महिला दारोगा की कार की चपेट में आने से मौत हो गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कवि नगर थाने की शास्त्री नगर चौकी में तैनात दारोगा ऋचा सचान (25) 17/18 अगस्त की दरमियानी रात करीब दो बजे अपनी ड्यूटी खत्म करके मोटरसाइकिल से घर लौट रही थीं। रास्ते में उनकी गाड़ी एक कुत्ते से टकरा गई जिससे उनका संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क पर गिर गईं। इसी बीच पीछे से आ रही एक कार ने उन्हें कुचल दिया।

कवि नगर के सहायक पुलिस आयुक्त भास्कर वर्मा ने बताया कि सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने हादसे में गंभीर रूप से घायल दारोगा को पास के ही अस्पताल में पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कानपुर की मूल निवासी ऋचा 2023 में दारोगा के पद पर भर्ती हुई थीं। वह शास्त्री नगर चौकी का कार्यभार संभाल रही थीं। वह संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी भी कर रही थीं।

वर्मा ने बताया कि गाजियाबाद पुलिस लाइन में दारोगा को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments