scorecardresearch
Wednesday, 16 July, 2025
होमदेशउप्र: कुशीनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

उप्र: कुशीनगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत

Text Size:

कुशीनगर (उप्र), 30 मई (भाषा) कुशीनगर जिले के तमकुहीराज क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने यहां बताया कि बृहस्पतिवार देर रात तमकुहीराज नगर पंचायत के मुख्य ओवरब्रिज चौराहे से होकर जाने वाली उत्तरी ‘सर्विस लेन’ पर पैदल जा रही कलावती देवी (46) को तेज रफ्तार अनियंत्रित अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

उसने बताया कि महिला को गंभीर रूप से घायल हालत में पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां से उसे उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

उसने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भाषा सं सलीम सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments