scorecardresearch
Friday, 12 September, 2025
होमदेशउप्र : मिर्जापुर में उफनाई गंगा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

उप्र : मिर्जापुर में उफनाई गंगा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत

Text Size:

मिर्जापुर, तीन अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश में मिर्जापुर जिले के कछवा क्षेत्र में रविवार को उफनाई गंगा नदी में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कछवा क्षेत्र के बजरडीहा प्रेम का पुरा इलाके में गंगा नदी में आई बाढ़ के पानी में खेलते वक्त गणेश यादव (14) और प्रीतम (15) डूब गये।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों ने तलाशी एवं बचाव अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से दोनों लड़कों के शव नदी से बरामद कर लिए गए।

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments