scorecardresearch
Thursday, 24 July, 2025
होमदेशउप्र : जौनपुर में नदी में नहाते समय डूबने से दो किशोरों की मौत

उप्र : जौनपुर में नदी में नहाते समय डूबने से दो किशोरों की मौत

Text Size:

जौनपुर, 24 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में हनुमान घाट पर गोमती नदी में नहाते समय दो लड़कों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवेश कुमार ने बताया कि हर्षित कुमार माली (15) और उसका दोस्त जुहैब (15) नदी में नहाने गए थे तभी वे गहरे पानी में चले जाने की वजह से डूब गए। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। उनके कपड़े नदी के घाट पर पाये जाने पर उनके डूबने की आशंका पैदा हुई।

सीओ ने बताया कि मामले की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजनों ने बृहस्पतिवार तड़के तलाशी अभियान शुरू किया। हर्षित का शव सुबह जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुर के पास बरामद किया गया। वहीं, जुहैब का शव दोपहर में कोतवाली क्षेत्र के चाचकपुर के पास मिला।

कुमार ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments