scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशउप्र : मुजफ्फरनगर में गन्ने से भरा ट्रक पलटने से चीनी मिल के दो कर्मचारियों की मौत

उप्र : मुजफ्फरनगर में गन्ने से भरा ट्रक पलटने से चीनी मिल के दो कर्मचारियों की मौत

Text Size:

मुजफ्फरनगर, तीन मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंसूरपुर चीनी मिल परिसर में गन्ने से भरा एक ट्रक पलटने से मंसूरपुर चीनी मिल के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार इस हादसे में मृत कर्मचारियों की पहचान मोहनवीर और अरविंद कुमार के रूप में हुई है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रामाशीष यादव के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब सिल्लाजुड्डी क्रय केंद्र से गन्ना लेकर ट्रक मिल में आ रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान के दौरान दोनों मृतकों को बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

यादव ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। सीओ ने बताया कि ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

भाषा

सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments