scorecardresearch
Thursday, 3 April, 2025
होमदेशउप्र: ‘रोड रेज’ में व्यक्ति की हत्या करने के मामले में वांछित दो लोग गिरफ्तार

उप्र: ‘रोड रेज’ में व्यक्ति की हत्या करने के मामले में वांछित दो लोग गिरफ्तार

Text Size:

गोंडा (उप्र), तीन अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में रोड रेज में हत्या के कथित मामले में फरार दो लोगों को यहां गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने महीने भर पहले एक व्यक्ति पर कथित रूप से लोहे के पाइप से हमला किया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) राधेश्याम राय ने बताया कि सत्यम उर्फ ​मुसऊ की पांच मार्च को उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह अन्य ग्रामीणों के साथ एक कार्यक्रम से लौट रहा था।

उन्होंने बताया कि इस दौरान मोटर साइकिल पर सवार दो युवकों –अमन पांडे और दीपक पांडे– में से एक ने सत्यम के सिर पर लोहे के पाइप से जोरदार वार किया, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ा तथा घायल अवस्था में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एएसपी के अनुसार, पीड़ित के चचेरे भाई अनिल कुमार की शिकायत के आधार पर तरबगंज थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

राय के मुताबिक, पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बताया कि घटना वाले दिन उन्होंने घर जाने से पहले तरबगंज बाजार में शराब पी थी।

उन्होंने बताया कि नशे की हालत में जब वे मोटरसाइकिल पर से नियंत्रण खो बैठे और गिर पड़े तो कुछ राहगीर उन पर हंसने लगे, जिससे वे क्रोधित हो गए।

राय ने बताया कि गुस्से में आकर उन्होंने पास के कबाड़ी की दुकान से एक लोहे का पाइप उठाया और राहगीर सत्यम उर्फ मुसऊ के सिर पर वार कर दिया।

एएसपी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल और घटना में इस्तेमाल लोहे का पाइप बरामद कर लिया है।

उन्होंने बताया कि दोनों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments