बांदा, 24 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र में शनिवार को एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
बांदा सदर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया कि शनिवार की दोपहर तिंदवारी थाना क्षेत्र के बांदा-फतेहपुर राजमार्ग पर सड़क किनारे खड़े डंपर में एक टेम्पो (तिपहिया वाहन) ने पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में टेम्पो सवार छह लोग घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने भुजौली निवासी कल्लू (70) और निभौर निवासी महिला गिरिजा (60) को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं और सरकारी अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है।
भाषा
सं, जफर, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.