मैनपुरी (उप्र), तीन मार्च (भाषा) मैनपुरी जिले के घिरोर क्षेत्र में कानपुर जा रहे लकड़ी से लदे ट्रक के अनियंत्रित होकर एक खड्ड में पलट जाने से उसके चालक और परिचालक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि रविवार शाम कानपुर जा रहा लकड़ी से लदा एक ट्रक घिरोर क्षेत्र में फैजपुर गांव के पास संतुलन बिगड़ने के कारण सड़क के पास खड्ड में पलट गया। इस घटना में ट्रक के चालक नरेंद्र पाल सिंह (48) और परिचालक ऋषि कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से ट्रक की बॉडी काटकर दोनों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
भाषा सं सलीम मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.