scorecardresearch
Saturday, 26 July, 2025
होमदेशउप्र: संभल में कांवड़ यात्रा देखने आये दो दलित युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, मामला दर्ज

उप्र: संभल में कांवड़ यात्रा देखने आये दो दलित युवकों को खंभे से बांधकर पीटा, मामला दर्ज

Text Size:

संभल, 26 जुलाई (भाषा) उत्तर प्रदेश के संभल जिले में उग्र भीड़ ने कांवड़ यात्रा देखने आए अनुसूचित जाति (एससी) के दो युवकों को चोर होने के संदेह में खंभे से कथित तौर पर बांधकर पीटा। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस के मुताबिक, पीड़ित की मां की शिकायत पर पांच लोगों को नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

नखासा थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) रजनीश कुमार ने बताया कि घटना 22 जुलाई को उस समय हुई, जब नाहर ढेर गांव का रहने वाला सुंदर (20) अपने रिश्तेदार सन्नी (22) के साथ संभल में कांवड़ यात्रा देखने गया था।

उन्होंने बताया कि शिकायत में आरोप लहाया गया कि रास्ते में बढ़ई वाली बस्ती गांव में कुछ लोगों ने दोनों युवकों को चोर होने के संदेह में पकड़ लिया और खंभे से बांध कर बुरी तरह पीटा।

अधिकारी ने बताया कि दोनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया और मामले में शिकायत के आधार पर पांच नामजद और करीब एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं 191(2) (दंगा करना), 190 (अवैध तरीके से भीड़ जुटाना), 127(2) (गलत तरीके से बंधक बनाना), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 351(2) (आपराधिक धमकी) एवं अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अधिकारी ने बताया कि मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।

भाषा सं आनन्द जितेंद्र

जितेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments