scorecardresearch
Sunday, 23 November, 2025
होमदेशउप्र : बहराइच में एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ निलंबित

उप्र : बहराइच में एसआईआर में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ निलंबित

Text Size:

बहराइच (उप्र), 22 नवंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बहराइच में निर्वाचन आयोग की ओर से कराए जा रहे मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान की ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले दो बीएलओ को जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर निलंबित किया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेश पर एसआईआर अभियान की प्रक्रिया चल रही है। इस हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को किसी प्रकार की कोताही ना बरतने के निर्देश दिए गए हैं।

सिंह ने बताया कि मटेरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय बढ़इनबाग की प्रधानाध्यापिका शमा नफीस को उसी विद्यालय में बनाए गये मतदेय स्थल पर बीएलओ ड्यूटी पर तैनात किया गया था।

अधिकारियों द्वारा उन्हें लिखित, दूरभाष पर तथा 17 नवंबर को बीईओ द्वारा विद्यालय पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन कराने के निर्देश व प्रयास किए गये। परन्तु श्रीमती नफीस द्वारा स्वेच्छाचारिता व हठधर्मिता अपनाते हुए ड्यूटी प्राप्त नहीं की गई और चिकित्सीय अवकाश हेतु आवेदन प्रेषित कर दिया गया।

इसी प्रकार, बलहा विधानसभा क्षेत्र में नौसर गुमटिहा विद्यालय मतदेय स्थल पर तैनात बीएलओ- सहायक अध्यापक अनुराग द्वारा एसआईआर का कार्य नहीं करने पर जब अधिकारियों ने उनसे संपर्क किया तो उन्होंने एसआईआर का कार्य करने से स्पष्ट मना कर दिया।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि उक्त प्रकरणों से निर्वाचन कार्य प्रभावित हुआ और इस स्थिति पर निर्वाचन आयोग ने कड़ी नाराजगी व्यक्त की है।

बीएलओ द्वारा निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने तथा उच्चाधिकारियों के आदेशों की अवहेलना किये जाने के कारण जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी के निर्देश पर दोनों बीएलओ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की कार्रवाई की गई है।

भाषा

सं, जफर रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments