मुजफ्फरनगर (उप्र), 16 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में तेज गति से चल रहे एक ट्रक ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे उस पर सवार दो व्यक्तियों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उसने बताया कि घटना मंगलवार रात को हुई जब मोटरसाइकिल पर सवार लोग काम के बाद अपने गांव लौट रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
भाषा यश गोला
गोला
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.