सोनभद्र, पांच मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में सोनभद्र जिले के पन्नूगंज थाना क्षेत्र में सोमवार को एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सड़क पर खड़े एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक मृतकों में एक महिला और बच्चा भी शामिल है।
सदर क्षेत्र के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर मिश्रा ने बताया कि सोमवार की शाम 5.30 बजे नौगढ़ चकिया मार्ग पर स्थित ग्राम बनौरा के पास इश्तियाक (55) और उसकी पुत्रवधू अफसाना (25) एवं उसके सात वर्षीय पौत्र शराफ़त सड़क पर खड़े थे, उसी समय एक अनियंत्रित ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। इस हादसे में तीनों की मौत हो गयी।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने लगभग एक घंटे तक सड़क जाम कर दी लेकिन क्षेत्राधिकारी और अन्य अधिकारियों के समझाने पर मान गए और जाम खुलवा दिया।
सीओ ने बताया कि ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है तथा चालक को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
भाषा
सं, आनन्द, रवि कांत रवि कांत
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.