झांसी (उप्र), 19 मई (भाषा) जिले के कोतवाली क्षेत्र में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना रविवार को आधी रात के आसपास हुई, जब पुलिस ने सूचना के आधार पर मुस्करा रोड के पास स्कूटर सवार तीन लोगों को रोका। उन्होंने बताया कि संदिग्धों ने पुलिस पर गोली चला दी।
सिंह ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सलमान खान (21) और राहुल वाल्मीकि (28) के पैर में गोली लग गई। तीसरे आरोपी अरुण वाल्मीकि (22) ने मौके पर ही आत्मसमर्पण कर दिया।
एसपी ने बताया कि तीनों ने 8-9 मई की रात बड़ागांव गेट के बाहर शांतनु दुबे के खाली घर में चोरी की थी और कई लाख के जेवरात और नकदी चुराई थी। उन्होंने बताया कि आरोपियों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने रविवार की रात चोरी का माल बेचने की योजना बनाई थी। तीनों ट्रक ड्राइवर के तौर पर काम करते थे और सामान की डिलीवरी के दौरान खाली घरों में चोरी करते थे।
पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान उन्होंने झांसी और कानपुर इलाकों में कई चोरियां करने की बात कबूल की हैं।
एसपी ने बताया कि अन्य मामलों में उनकी संलिप्तता का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
भाषा सं जफर मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.