scorecardresearch
रविवार, 18 मई, 2025
होमदेशउप्र:नोएडा में वाहन चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल

उप्र:नोएडा में वाहन चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में एक घायल

Text Size:

नोएडा, 18 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-39 में वाहन चोरी में शामिल तीन लोगों को यहां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जिसमें से एक आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान गोली लगने से घायल हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

नोएडा के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया कि सोम बाजार कट के पास तलाशी अभियान के दौरान स्कूटी पर सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया गया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि संदिग्धों ने पुलिस की टीम पर गोलीबारी की और सेक्टर-43 के वन क्षेत्र की ओर भाग गए। अधिकारी ने बताया कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दिल्ली का रहने वाला आरोपी नदीम पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

एडीसीपी शुक्ला ने बताया कि नदीम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया तथा घटनास्थल से एक तमंचा, एक कारतूस और एक स्कूटी बरामद की गई है।

अधिकारियों के अनुसार, 15 मई को सेक्टर-36 में एक आवास के बाहर खड़ी एसयूवी की खिड़की तोड़कर उसमें से 4,000 रुपये नकद, आधार कार्ड और अन्य सामान चोरी कर लिया गया था।

सेक्टर-39 पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने 2,000 रुपये नकद, आधार कार्ड और अन्य चोरी की गई वस्तुएं बरामद कीं।

पुलिस ने बताया कि अन्य दो आरोपियों आकाश उर्फ ​​टमाटर और आशीष को बाद में तलाशी अभियान के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया।

नदीम के खिलाफ चोरी और डकैती के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच जारी है।

भाषा रवि कांत रवि कांत संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments