scorecardresearch
रविवार, 11 मई, 2025
होमदेशउप्र : पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गये युवक और उसकी भतीजी को दफनाया गया

उप्र : पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गये युवक और उसकी भतीजी को दफनाया गया

Text Size:

मुजफ्फरनगर, 11 मई (भाषा) जम्‍मू-कश्‍मीर के राजौरी में एक औद्योगिक क्षेत्र के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में मारे गये एक युवक और उसकी भतीजी के शवों को उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के ककरौली थाना क्षेत्र स्थित उनके पैतृक गांव खाई खेड़ी में लाया गया और रविवार को बड़ी संख्‍या में लोगों की मौजूदगी में उन्‍हें दफना दिया गया। इस दौरान उमड़ी भीड़ ने नम आंखों से उन्हें अंतिम विदाई दी।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए मुजफ्फरनगर जिले के साहिब (35) और उसकी दो वर्षीय भतीजी आयशा के शव आज उनके पैतृक गांव खाई खेड़ी में लाए गए और हजारों स्थानीय लोगों की मौजूदगी में उन्हें दफना दिया गया।

इस मौके पर ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के जिला अध्यक्ष मौलाना इमरान कासमी, पूर्व विधायक मौलाना जमील, दो जिला पंचायत सदस्य रवि और मोहम्मद मूसा समेत अन्‍य लोग शामिल थे।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) देवव्रत बाजपेयी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘हमें अभी आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, केवल स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है। राजौरी में पाकिस्तानी गोलाबारी में मारे गए दो लोगों के शव खाई खेड़ी गांव में लाए गए हैं और कब्रिस्तान में दफना दिए गए हैं।’’

गांव के प्रधान शहजाद के अनुसार, राजौरी में पाकिस्तानी गोलीबारी में मारे गए दो लोगों के शव उनके परिवार के सदस्य लेकर आए और आज उन्हें दफना दिया गया।

उन्होंने बताया कि उनके जनाजे में हजारों ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित परिवार राजौरी में कई वर्षों से डेंटिंग और पेंटिंग का काम करता है।

इसके पहले, जम्मू-कश्मीर के अधिकारियों ने बताया था कि राजौरी, पुंछ और जम्मू जिले में शनिवार तड़के पाकिस्तान की गोलीबारी में एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी समेत पांच लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।

अधिकारियों के अनुसार राजौरी के अतिरिक्त जिला विकास आयुक्त राज कुमार थापा और उनकी टीम के दो कर्मचारी शहर में उनके (थापा) आवास पर गोला गिरने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में थापा की मौत हो गयी। इसके अलावा राजौरी शहर में एक औद्योगिक क्षेत्र के पास पाकिस्तान की गोलीबारी में आयशा नूर (दो) और मोहम्मद साहिब उर्फ शोहिब (35) की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गए।

भाषा

सं, आनन्‍द, रवि कांत रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments